अम्बेडकर नगर: श्यामा प्रसाद मुखर्जी की बलिदान दिवस पर सभी बूथों पर हुआ वृक्षारोपण

श्यामा प्रसाद मुखर्जी की बलिदान दिवस पर सभी बूथों पर हुआ वृक्षारोपण

अंबेडकर नगर। अखण्ड भारत एक भारत के लिए समर्पित भारतीय जन संघ के संस्थापक डाक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस को भाजपा ने जनपद के प्रत्येक बूथ पर बृहद वृक्षारोपण,चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर संगोष्ठी आयोजित कर मनाया।भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भारतीय जन संघ के संस्थापक डाक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की बलिदान दिवस पर अपने बूथों पर विभिन्न प्रकार के पौधों को लगाया।उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किया और भाजपा जिला कार्यालय अटल भवन में डाक्टर मुखर्जी के कृतित्व और व्यक्तित्व पर आयोजित संगोष्ठी में भाग लिया।भाजपा क्षेत्रीय महामंत्री विजय प्रताप सिंह वा जिलाध्यक्ष डाक्टर मिथिलेश त्रिपाठी ने विधान सभा क्षेत्र अकबरपुर के अमरौला घाट पर मंत्रोचार के साथ विधि विधान से पीपल,पकड़,बरगद( हरि शंकरी) का वृक्षारोपण किया वृक्षारोपण उपरांत डाक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के बलिदान दिवस पर भाजपा जिला कार्यालय अटल भवन में मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करते हुए भाजपा क्षेत्रीय महामंत्री/जिला प्रभारी विजय प्रताप सिंह ने कहा कि भारतीय जन संघ के संस्थापक डाक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी त्याग और बलिदान की प्रतिमूर्ति थे।उनकी महान देश भक्ति की सोच और अखंड भारत की लड़ाई में उनके बलिदान को देश कभी भूल नहीं सकता है। मुखर्जी हमेशा देश और देश वासियों के हितों की लड़ाई लड़ते रहे।अंततः उन्होंने अखण्ड भारत एक भारत की लड़ाई लड़ते हुए कश्मीर में अपना बलिदान 23 जून को दिया था।उन्होंने कहा कि हम उनकी देश और समाज हित की सोच को आगे बढ़ाएं यही उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी संगोष्ठी में भाजपा जिलाध्यक्ष डाक्टर मिथिलेश त्रिपाठी ने कहा कि भारतीय जन संघ के संस्थापक डाक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी हमेशा एक भारत श्रेष्ठ भारत की आवाज बुलंद करते रहे उन्होंने सदैव कश्मीर के अलग कानून और झंडे का विरोध किया।उनका जीवन भारत की एकता और अखंडता के लिए समर्पित था।मुखर्जी जी की अखण्ड भारत के सपने को पूरा करते हुए भाजपा की केंद्र सरकार के मुखिया प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने कश्मीर को देश की मुख्य धारा से अलग करने वाली धारा 370 और 35 ए को समाप्त कर उनको सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की है।उन्होंने कहा कि भाजपा डाक्टर साहब के देश हित की नीतियों को आगे बढ़ा रही है संगोष्ठी का संचालन जिला उपाध्यक्ष रमेश चंद्र गुप्ता ने किया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अम्बेडकर नगर: अंतराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस देव इंद्रावती महाविद्यालय में बड़े धूम धाम से गया मनाया

Fri Jun 24 , 2022
अंतराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस देव इंद्रावती महाविद्यालय में बड़े धूम धाम से गया मनाया खेल ही वह विधा है जिससे व्यक्ति शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत होता है:डॉक्टर हनुमान प्रताप सिंहअंबेडकरनगर। अंतराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस कटहरी स्थित देव इंद्रावती महाविद्यालय के सभागार में हाकी अंबेडकरनगर के तत्वावधान में बड़े ही धूम […]

You May Like

Breaking News

advertisement