भारत विकास परिषद फिरोजपुर छावनी की ओर से किया गया पौधरोपन

भारत विकास परिषद फिरोजपुर छावनी की ओर से किया गया पौधरोपन

फिरोजपुर 03 अगस्त {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}=

भारत विकास परिषद फिरोजपुर छावनी के अंतर्गत संस्कृत सप्ताह प्रकल्प के आधीन शाम को मुक्तसर रोड पर वृक्ष रोपण किया गया ।जिसमें मुख्य तौर पर पीपल और वट के वृक्ष लगाए गए । यहां प्रांतीय प्रकल्प प्रभारी संस्कृत सप्ताह पंजाब दक्षिण अरुण छारिया एवं प्रकल्प प्रभारी विनोद शर्मा द्वारा बताया गया कि की संस्था द्वारा पहले भी कई बार फलदार एवं छायादार वृक्ष लगाए जा चुके हैं और सावन माह में समय-समय पर यह प्रकल्प चलता ही रहा है और आज भी पीपल के वृक्ष लगाए गए हैं क्योंकि पीपल एक ऐसा वृक्ष है जो रात को भी ऑक्सीजन प्रदान करता है ।अगर हम सब मिलकर प्रयास करें और इन पौधों का वृक्षों का पूर्ण रूप से ध्यान रखें तो यह हमारे और हमारे आने वाली पीढ़ियों के लिए अति लाभदायक होगा। इस अवसर पर भारत विकास परिषद फिरोजपुर छावनी के माननीय सदस्य गण नरेश गोयल,विशाल गुप्ता, बृजमोहन गर्ग , विशाल सिंगला,अशोक बहल सचिव रैड क्रॉस, मास्टर केके शर्मा , भी उपस्थित थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

‘‘मेरी माटी मेरा देश’’ अभियान में किया जाएगा पौधरोपण

Thu Aug 3 , 2023
प्रत्येक ग्राम पंचायत में वसुधा वंदन कार्यक्रम में रोपे जाएंगे कम से कम 75 पौधे अभियान के तहत 9 से 15 अगस्त तक चलेंगी जनभागीदारी से विभिन्न गतिविधियां जांजगीर-चांपा 03 अगस्त 2023/ कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन में जिले में आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत ‘‘मेरी माटी, मेरा […]

You May Like

Breaking News

advertisement