प्रकृति के संतुलन को बनाए रखने के लिए पौधारोपण जरूरीः प्रो. सोमनाथ सचदेवा

प्रकृति के संतुलन को बनाए रखने के लिए पौधारोपण जरूरीः प्रो. सोमनाथ सचदेवा।

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 94161-91877

कुवि के महिला छात्रावास में आयोजित हुआ औषधीय पौधारोपण कार्यक्रम।

कुरुक्षेत्र, 22 जुलाई :- कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने कहा कि वृक्षारोपण के द्वारा ही प्रकृति के संतुलन को बनाए रखना संभव है। मानव के जीवन को सुखी, समृद्ध व संतुलित बनाए रखने के लिए वृक्षारोपण का अपना विशेष महत्व है। उन्होंने कहा कि हमें अपने दैनिक जीवन में परिवर्तन लाने के लिए प्रेरित किया कि किस प्रकार हम औषधीय पौधे लगाकर उनका संरक्षण करके पर्यावरण को स्वच्छ बनाकर अपना योगदान दे सकते हैं। वे बुधवार को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय महिला छात्रावास एवं भारत विकास परिषद् के संयुक्त तत्वावधान में कुवि के महिला छात्रावास में बुधवार देर सायं आयोजित औषधीय पौधारोपण कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे।
कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने कहा कि अनेक प्रकार के फल-फूल और औषधियों भी वृक्षों से ही प्राप्त होती है। वर्षा जिससे हमें जल व पेय जल प्राप्त होते हैं वह भी प्रायः वृक्षों के अधिक होने पर ही निर्भर करती है। इस स्थिति से बचने के लिए वृक्षारोपण करना अत्यंत आवश्यक है। मानव को प्रारम्भ से प्रकृति द्वारा जो कुछ प्राप्त होता रहा है। उसे निरन्तर प्राप्त करते रहने के लिए वृक्षारोपण अति आवश्यक है। अतः हमें उपलब्ध संसाधनों का संतुलित उपयोग करना चाहिए जिससे भारत विकासशील देश से विकसित देशों की श्रेणी प्राप्त कर सकेगा।
इससे पहले कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा व उनकी धर्मपत्नी डॉ. ममता सचदेवा, विश्वविद्यालय के कुलसचिव
डॉ. संजीव शर्मा व उनकी धर्मपत्नी सुमिता शर्मा, प्रो. नीलम ढांडा, डॉ. रमेश ढांडा एवं कुवि के अन्य अधिकारियों ने पौधारोपण किया। तत्पश्चात सांय 5 बजे उत्तरा भवन छात्रावास में दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम औपचारिक रूप से शुरू हुआ।
इस अवसर पर रतन चंद सरदाना ने भारत विकास परिषद के संगठन एवं कार्यों की जानकारी दी तथा डॉ. वीवी चिकारा ने पौधों के औषधीय लाभों की जानकारी देते हुए दैनिक जीवन में उपयोग किए जाने पर जोर दिया। छात्रा अवनी ने पौधों के लाभों तथा गुणों को उजागर करने वाली कविता की प्रस्तुति दी।
इस मौके पर पुरुष छात्रावास के चीफ वार्डन डॉ. डीएस राणा, डॉ. तेजेन्द्र शर्मा, कुटा प्रधान डॉ. परमेश कुमार, डॉ. अंकेश्वर प्रकाश, होर्टिकल्चर इंचार्ज डॉ. अनिल गुप्ता, डॉ. हितेन्द्र त्यागी, डिप्टी चीफ वार्डन प्रोमिला, डॉ. कुसुम, कोर्डिनेटर अनिता सहित सभी महिला छात्रावास की वार्डन, भारत विकास परिषद के अध्यक्ष डॉ. रमेश ढांडा, रमेश गुलाटी, अशोक चौधरी, सचिव सुशील सूद, उपाध्यक्ष, पवन गुप्ता, दिनेश सिंघल, अश्वनी अरोड़ा, अनुज, वीना, रीना सहित भारत विकास परिषद के अन्य सदस्य मौजूद रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कुवि कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने किया ऑनलाईन पेपर सैटिंग के सॉफ्टवेयर मॉड्यूल का शुभारम्भ

Thu Jul 22 , 2021
कुवि कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने किया ऑनलाईन पेपर सैटिंग के सॉफ्टवेयर मॉड्यूल का शुभारम्भ। हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 94161-91877 कुरुक्षेत्र, 22 जुलाई :-कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा द्वारा वीरवार को कमेटी रूम में ऑनलाईन पेपर सैटिंग का सॉफ्टवेयर मॉड्यूल का शुभारम्भ किया गया। […]

You May Like

Breaking News

advertisement