पौधारोपण मानव का सांस्कृतिक दायित्व : संतोष शर्मा

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 94161-91877

कुरुक्षेत्र :- पर्यावरण के संरक्षण व संवर्धन के लिए पौधारोपण परमावश्यक है। पौधे धरती का गहना होते हैं। यदि पौधे नहीं होंगे तो एक तरफ तो पर्यावरण प्रदूषित होगा तथा दूसरी तरफ जैव विविधता का ह्रास होगा जिसके फलस्वरूप बहुत सारे जीव जंतु तथा पक्षी विलुप्त हो जाएंगे। ये शब्द खंड शिक्षा अधिकारी संतोष शर्मा ने अपने कार्यालय में अमरूद व आड़ू के पौधे रोपित कर पौधगिरी अभियान 2021 का शुभारंभ करते हुए कहे। खण्ड शिक्षा अधिकारी संतोष शर्मा ने राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुरुक्षेत्र के प्राचार्य डॉ. सचिंदर कोड़ा, इको क्लब खंड संयोजक डॉ. तरसेम कौशिक, शिक्षक तालमेल कमेटी के संयोजक अतुल शास्त्री, अनिल शर्मा, लिपिक टिक्का सिंह, डॉ. अनंत राम, सुरेंदर भट्टी, शिव कुमार, धर्मपाल तथा डॉ. मुकेश कुमार के साथ फलदार पौधे रोपित किए। संतोष शर्मा ने कहा कि भारत की संस्कृति व सभ्यता वनों में ही पल्लवित हुई है इसलिए पौधारोपण मानव का सांस्कृतिक दायित्व है। उन्होंने बताया कि पौधगिरी अभियान 2021 के अंतर्गत थानेसर खंड के विभिन्न विद्यालयों में 20000 पौधे रोपित करने का लक्ष्य रखा गया है ताकि हमारा पर्यावरण स्वच्छ व प्रदूषण मुक्त हो। डॉ. सचिंदर कोड़ा ने कहा कि पौधे रोपित करना व उनकी देखभाल करना हम सभी का मौलिक कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि पौधे भी सज्जन व्यक्तियों की तरह परोपकारी होते हैं जो हमें आजीवन फल, छाया, औषधियां तथा अन्य बहुत सी घरेलु जरूरतों को पूरा करते हैं। इको क्लब खंड संयोजक डॉ तरसेम कौशिक ने कहा कि पौधे धरती के फेफ़डे होते हैं जो वायुमंडल से हानिकारक गैसों को अवशोषित कर जीवनदायिनी प्राणवायु ऑक्सीजन का संचार करते हैं। उन्होंने कहा कि हमें पर्यावरण संरक्षण की सार्थकता को समझना होगा ताकि हमारी आने वाली पीढियों को स्वच्छ जल, वायु, मृदा प्राप्त हो सके तथा वे अपने आसपास जैवविविधता को देख कर सौंदर्य बोध की अनुभूति कर सकें।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड:राज्य आंदोलनकारियों को सम्मान और न्याय दिलाने के लिए आम आदमी पार्टी ने किया प्रदर्शन

Fri Jul 2 , 2021
राज्य आंदोलनकारियों को सम्मान और न्याय दिलाने के लिए आम आदमी पार्टी ने किया प्रदर्शनउत्तराखंड राज्य को अलग राज्य का दर्जा दिलाने वाले आंदोलनकारी और शहीदों को न्याय और सम्मान दिलाने के लिए रानीखेत विधानसभा के आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा भाजपा सरकार का गांधी चौक में प्रदर्शन कर विरोध किया। […]

You May Like

advertisement