राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हथीरा के परिसर में विश्व वन्यजीव दिवस के उपलक्ष्य में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित।

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हथीरा के परिसर में विश्व वन्यजीव दिवस के उपलक्ष्य में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित।

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 94161- 91877

कुरुक्षेत्र :- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हथीरा के परिसर में विश्व वन्यजीव दिवस के उपलक्ष्य में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यालय प्रभारी वीना गुप्ता ने वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. महावीर कौशल, बंसीलाल, अशोक कुमार, लिपिक टिक्का सिंह, रेणु, इंदु, डॉ. सविता, डॉ. गुरचरण, पूनम, ओमदत्त व कार्यक्रम संयोजक डॉ. तरसेम कौशिक के साथ विद्यालय परिसर में नीम व कदम्ब के पौधे रोपित किए। विद्यालय प्रभारी वीना गुप्ता ने कहा कि पौधे जीवन का आधार होते है अतः हमें ज्यादा से ज्यादा पौधे रोपित करने चाहिए तथा उनकी समुचित देखभाल भी करनी चाहिए। कार्यक्रम संयोजक व जीवविज्ञान प्राध्यापक डॉ. तरसेम कौशिक ने विश्व वन्यजीव दिवस के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि इस दिवस को मनाने का उद्देश्य वैश्विक स्तर पर लुप्त हो रही वनस्पतियों तथा जीव जंतुओं की प्रजातियों के संरक्षण व संवर्धन की दिशा में जनजागृति उत्पन्न करना है। डॉ. तरसेम कौशिक ने बताया कि 20 दिसंबर 2013 को संयुक्त राष्ट्र महासभा के 68 वें अधिवेशन में 3 मार्च को विश्व वन्यजीव दिवस घोषित किया था। डॉ. तरसेम कौशिक ने कहा कि हमारी वसुंधरा सभी वन्यजीवों को समान रूप से पोषित करती है चाहे वे बेजुबान पशु पक्षी हों या पेड़ पौधे हों या फिर मनुष्य। आज पशु पक्षियों की बहुत सी प्रजातियाँ विलुप्त होने के कगार पर हैं तथा कई प्रजातियाँ जैसे मॉरीशस का डोडो पक्षी, यात्री कबूतर, केरेबियन मॉन्क सील इत्यादि जीव विलुप्त हो चुके हैं। अतः हम सभी का उत्तरदायित्व बनता है कि हम जीव जंतुओं के प्राकृतिक आवासों को नष्ट न करें तथा वन्यजीव जंतुओं के संरक्षण व संवर्धन में योगदान दें तभी हम विश्व वन्यजीव दिवस को मनाने की संकल्पना के साथ न्याय कर सकते हैं।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के स्वास्थ्य केन्द्र के मेडिकल ऑफिसर डॉ. आशीष अनेजा इंडियन आईकॉनिक अवार्ड-2021 से सम्मानित।

Wed Mar 3 , 2021
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के स्वास्थ्य केन्द्र के मेडिकल ऑफिसर डॉ. आशीष अनेजा इंडियन आईकॉनिक अवार्ड-2021 से सम्मानित। हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 94161- 91877 समाजसेवी संस्थाओं व गणमान्यजनों ने डॉ.आशीष अनेजा को दी बधाई। कुरुक्षेत्र, 3 मार्च :- कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय स्वास्थ्य केन्द्र के मेडिकल ऑफिसर, गैपियो एवं आरएसएसडीआई […]

You May Like

Breaking News

advertisement