पौधे मानव जीवन के अभिन्न अंग: कपिल शर्मा

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 94161-91877

कुरुक्षेत्र :- हमारे देश भारत की संस्कृति एवं सभ्यता वनों में ही पल्लवित तथा विकसित हुई है। आदिकाल से ही पौधे मानव जीवन के अभिन्न अंग एवम सहचर रहे हैं। ये शब्द बतौर मुख्यातिथि कपिल शर्मा उपमंडल अधिकारी नागरिक शाहबाद ने वसुधैव कुटुंबकम संस्कृति सेवा आयाम के तत्वावधान में आयोजित “हरा भरा हो कुरुक्षेत्र हमारा” पौधारोपण अभियान 2021 के नौवें चरण में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, डीग में त्रिवेणी रोपित करते हुए कहे। इस अवसर पर कार्यक्रम अध्यक्ष जिला शिक्षा अधिकारी अरुण आश्री ने भी विशिष्ट अतिथि उपजिला शिक्षा अधिकारी विनोद कौशिक, खंड शिक्षा अधिकारी शशी धवन, विद्यालय प्राचार्य एवम खंड शिक्षा अधिकारी बाबैन रणबीर सिंह, कार्यक्रम संयोजक डॉ. तरसेम कौशिक, सह संयोजिका रेखा शर्मा, शिक्षक तालमेल कमेटी कुरुक्षेत्र के संयोजक अतुल शास्त्री, ट्रस्ट के महासचिव डॉ. केवल कृष्ण, प्रवीण शर्मा, राजेश सैनी, तरणदीप सिंह, सूबे सिंह, राजेश कुमार के साथ विद्यालय परिसर में नीम, पीपल, बरगद एवं कदंब के पौधे रोपित किए। कपिल शर्मा ने कहा सभी पर्यावरण प्रेमियों को संबोधित करते हुए कहा कि पौधे पृथ्वी पर जीवन का आधार हैं। आज चहुँओर प्रदूषण का बोलबाला है जिसके कारण वैश्विक उष्णन व जलवायु परिवर्तन जैसी भयावह समस्याओं ने हमें घेरा हुआ है। अतः यह हम सभी का उत्तरदायित्व बनता है कि हम अपने पर्यावरण को संरक्षित व संवर्धित करने के लिए पौधारोपण करें। कार्यक्रम अध्यक्ष अरुण आश्री ने कहा कि पौधारोपण पुनीत एवम पुण्य कार्य है। धर्म शास्त्रों में भी वृक्षों को भगवान का दर्जा दिया गया हैं। वृक्ष प्रकृति के सभी तत्वों की विवेचना करते हैं। अरुण आश्री ने सभी शिक्षकों से आह्वान किया कि सभी कम से कम पाँच पाँच पौधे रोपित करें तथा उन पौधों की लगभग तीन वर्ष तक देखभाल भी करें। विनोद कौशिक ने कहा कि प्रकृति का संरक्षण एवं संवर्धन करना सभी का दायित्व क्योंकि प्रकृति जीवन का मूल है। प्रकृति से खिलवाड़ करना अपने जीवन से खिलवाड़ करने के समान है। शशी धवन ने कहा कि पौधों के बिना हम पृथ्वी पर जीवन की कल्पना नहीं कर सकते। विद्यालय प्राचार्य रणबीर सिंह ने एसडीएम कपिल शर्मा, डीईओ अरुण आश्री, डिप्टी डीईओ विनोद कौशिक, बीईओ शशि धवन सहित सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया तथा भविष्य में भी विद्यालय में पौधारोपण जैसे कार्यक्रमों का आयोजन करने का संकल्प किया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

दिव्य कुरुक्षेत्र मिशन के तहत अब विकसित किए जाएंगे कुरुक्षेत्र के तीर्थ स्थल : मुकुल

Tue Jul 6 , 2021
हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 94161-91877 उपायुक्त मुकुल कुमार ने कुरुक्षेत्र के 9 तीर्थों का किया निरीक्षण।तीर्थों को विकसित करने के लिए बनाई जाएगी योजना। सरकार के पास भेजा जाएगा प्रस्ताव।सरकार ने वित्त वर्ष 2021-22 में तीर्थों को विकसित करने के लिए रखा है 50 करोड रुपए […]

You May Like

advertisement