मानव सेवा को समर्पित फिरोजपुर वेलफेयर क्लब द्वारा गांव आरिफ़के में लगाए पौधे:प्रवीण मल्होत्रा

मानव सेवा को समर्पित फिरोजपुर वेलफेयर क्लब द्वारा गांव आरिफ़के में लगाए पौधे:प्रवीण मल्होत्रा

5 अप्रैल फिरोजपुर {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}:-

मानव सेवा को समर्पित फिरोजपुर वेलफेयर क्लब रजिस्टर द्वारा गांव आरिफ के में पौधे लगाए गए क्लब के चेयरमैन प्रवीण मल्होत्रा प्रधान अरुण शर्मा महामंत्री पृथ्वीराज मोंगा तथा इस प्रोजेक्ट के इंचार्ज बबलजीत सिंह ने बताया कि यह क्लब लावारिस शवों के दाह संस्कार करने के अलावा अन्य समाज सेवा के कार्य भी करता रहा है क्लब द्वारा बस्ती बागां आरफ के में एक सरकारी स्कूल में पौधे लगाए गए इस क्लब के सदस्यों द्वारा इस स्कूल में विभिन्न तरह के करीब 60 और दे लगाए गए यह पौधे लगाने में गांव के सरपंच टहल सिंह की धर्मपत्नी सुखजिंदर कौर तथा स्कूल टीचर राजकुमार तथा समूह स्कूल स्टाफ ने विशेष योगदान दीया क्लब के चेयरमैन प्रवीण मल्होत्रा प्रधान अरुण शर्मा ने बताया कि पौधे लगाना हमारे जीवन का एक जरूरी अंग है इसलिए पौधे लगाना अति आवश्यक है परंतु हमें पौधे लगाने के बाद इनकी देखभाल करना भी अति आवश्यक है इसलिए हमें पौधे वहां पर लगाने चाहिए यहां पर इनकी देखभाल भी हो सके इस कार्य में राजू खेड़ा समनदीप साजन अंकू बजाज पारस शर्मा नितिन जेटली करण शर्मा और चेतन राणा भी मौजूद रहे

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा में आज चारों मढ़ियों म दीक्षित होने वाले नागओ का होगा मुंडन संस्कार।

Mon Apr 5 , 2021
उत्तराखंड: श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा में आज चारों मढ़ियों म दीक्षित होने वाले नागओ का होगा मुंडन संस्कार।प्रभारी संपादक उत्तराखंडसाग़र मलिक हरिद्वार। श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा में सोमवार को चारों मढ़ियों (चार, सोलह, तेरह और चौदह) में दीक्षित होने वाले नागाओं का मुंडन संस्कार होगा। दु:खहरण हनुमान मंदिर के निकट प्रक्रिया होगी। मुंडन […]

You May Like

advertisement