आलम आर्मी स्पोर्ट्स बरेली अकैड़मी के खिलाड़ियों ने खटीमा उत्तराखण्ड में हुए सभी वर्गों में अपना परचम पहराकर नकद पुरस्कार किया प्राप्त

आलम आर्मी स्पोर्ट्स बरेली अकैड़मी के खिलाड़ियों ने खटीमा उत्तराखण्ड में हुए सभी वर्गों में अपना परचम पहराकर नकद पुरस्कार किया प्राप्त

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : प्रथम खटीमा ओपन क्रॉस कंट्री दौड़ (10 किलोमीटर महिला /पुरुष) सीनियर एवं जूनियर बालक एवं बालिका 5 किलोमीटर ) का आयोजन 22 जनवरी को खटीमा उत्तराखंड में किया गया l आलम आर्मी स्पोर्ट्स अकैडमी बरेली के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सभी वर्गों में अपना परचम फरहा कर नगद पुरस्कार प्राप्त किए l जूनियर बालक वर्ग में मोहम्मद आमिर ने 5 किमी दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया उनको नगद ₹5000/- से सम्मानित किया गया, सीनियर बालक वर्ग में मोहम्मद फुरकान ने तृतीय स्थान प्राप्त कर ₹2000/- का नगद इनाम जीता तथा इसी आयु वर्ग में मोहम्मद सैफ ने दसवां स्थान प्राप्त किया, वहीं महिला वर्ग की 10 किलोमीटर रेस में काजल चक्रवर्ती ने चौथा स्थान प्राप्त कर ₹7000/- का नगद इनाम जीता तथा पुरुष वर्ग की 10 किलोमीटर रेस में मोहम्मद अलीम ने पांचवा स्थान प्राप्त कर ₹5000/- का नगद इनाम प्राप्त किया l समस्त पदक विजेताओं को सुरेश चंद्र पांडे, अंतरराष्ट्रीय मैराथन चैंपियन एवं डिप्टी डायरेक्टर स्पोर्ट्स उत्तराखंड, राजेंद्र सिंह रावत, हॉकी ओलंपियन (सियोल) शीतल राज, माउंट एवरेस्ट ने सम्मानित किया l उनकी इस उपलब्धि पर जिला एथलेटिक संघ के अध्यक्ष मुजाहिद हसन खा, डॉ पंकज शर्मा, डॉक्टर ऋतुराज फिजियोथैरेपिस्ट, अवधेश सक्सेना वरिष्ठ अधिवक्ता, हरीश अरोड़ा, नंदकिशोर अधिवक्ता हाई कोर्ट तथा समस्त खिलाड़ियों ने एथलेटिक कोच साहिबे आलम, जिनके दिशा निर्देशन में खिलाड़ी नित्य सुबह शाम आदेश नगर रिठौरा के खेल प्रांगण में अभ्यास करते हैं जिसके फलस्वरूप पदक प्राप्त कर रहे हैं उनको बधाई दी l

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर आज एफआर इस्लामिया इंटर कॉलेज में छाञों को मतदान हेतु दिलाई गई शपथ

Wed Jan 25 , 2023
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर आज एफआर इस्लामिया इंटर कॉलेज में छाञों को मतदान हेतु दिलाई गई शपथ दीपक शर्मा( संवाददाता) बरेली : आज एफ आर इस्लामिया इंटर कालेज में छात्रों को मतदान के बारे में जानकारी दी गई। हर वर्ष भारत में 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस […]

You May Like

Breaking News

advertisement