फिरोजपुर में सेहत विभाग की ओर से प्लस पोलियो विरोधी बूंदें पिलाई गई

फिरोजपुर में सेहत विभाग की ओर से प्लस पोलियो विरोधी बूंदें पिलाई गई

31.01.2021 फिरोजपुर (कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता)

सेहत विभाग फिरोजपुर की ओर से सिविल सर्जन डॉ राजेंद्र राज के नेतृत्व में सरकार के निर्देशोंनुसार अलग-अलग गतिविधियां लगातार जारी हैं। इसके अंतर्गत जिले में राष्ट्रीय प्लस पोलियो राउंड के अंतर्गत 0 से 5 साल तक के बच्चों को पोलियो विरोधी बूंदें पिलाई गयीं। सेहत प्रशासन फिरोजपुर की ओर से 3 रोजा मुहिम की शुरुआत जिला टीकाकरण अफसर डॉ सतपाल भगत ने सिविल हॉस्पिटल फिरोजपुर में बच्चों को पोलियो की बूंदें पिलाकर इसकी शुरुआत की। इस अवसर पर यूपी के जावेद अहमद और सिविल हॉस्पिटल का स्टाफ हाजिर था। इस अवसर पर प्रोग्राम इंचार्ज डॉ सतपाल भगत ने जानकारी दी कि जिले के अंदर 0 से 5 साल तक के कुल 110545 बच्चों को पोलियो वैक्सीन की बूंदे पिलाने के लिए 634 बूथों की रचना की गई है। इसके अतिरिक्त एनजीओ बूथ पर 23 ट्रांजिट ओपन बूथ बनाए गए हैं। गतिविधि दौरान घर-घर बूंदों को पिलाने के लिए 1165 टीमें बनाई गई हैं दूर-दराज के क्षेत्रों में 18 मोबाइल टीमें भी बनाई गई हैं। इस गतिविधि के लिए टीम में नियुक्त 2424 में मेंबरों की सुपरविजन के लिए 118 सुपरवाइजर भी लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि हमारे देश में पोलियो का आखरी के जनवरी 2011 में पाया गया था। परंतु हमारे पड़ोसी देशों में पोलियो के केस अभी भी हैं। इसलिए हमें भी डब्ल्यूएचओ की हिदायतो के मुताबिक ऐसे प्लस पोलियो राउंड करने पड़ रहे हैं। उन्होंने सारे जिला निवासियों को अपने 5 साल तक के बच्चों को इस मुहिम के दौरान पोलियो वैक्सीन की खुराक जरूर पिलाने की अपील करते हुए कहा कि देश के अंदर पोलियो के ऊपर जीत प्राप्त बरकरार रखी जा सके।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

फिरोजपुर अमृतवेला प्रभात सोसाइटी की ओर से सत्संग उपरांत प्रभात फेरी निकाली

Mon Feb 1 , 2021
फिरोजपुर अमृतवेला प्रभात सोसाइटी की ओर से सत्संग उपरांत प्रभात फेरी निकाली 1/2/2021 फिरोज़पुर (कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता) अमृत वेला प्रभात सोसाइटी व नगर निवासियों के सहयोग से श्री कृष्ण कुमार जोशी जी के निवास स्थान हीरा मण्डी से सुबह 6 बजे सत्संग उपरान्त प्रभात फेरी निकाली। जिसमें आए […]

You May Like

Breaking News

advertisement