कवि ऋषि कुमार च्यवन हिंदी भवन दिल्ली मे सम्मानित

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : वरिष्ठ कवि ऋषि कुमार शर्मा च्यवन कवयित्री मीनाक्षी भसीन की पुस्तक हृदय कुसुम के विमोचन ,परिचर्चा एवं काव्य संध्या में हिंदी अकादमी दिल्ली के पूर्व उपसचिव ऋषि कुमार शर्मा के निमंत्रण पर उपस्थित हुए।
उल्लेखनीय है कि उक्त भव्य कार्यक्रम अद्विक प्रकाशन एवं ट्रू मीडिया चैनल के सौजन्य से आयोजित किया गया था।
इस अवसर पर अति विशिष्ट अतिथियों के रूप में ट्रू चैनल के संस्थापक एवं संपादक ओमप्रकाश प्रजापति, ऋषि कुमार शर्मा, वरिष्ठ प्रसार भारती अधिकारी रामऔतार भैरवा, पूर्व डिप्टी डायरेक्टर जनरल प्रसार भारती एवं वरिष्ठ कवि लक्ष्मी शंकर बाजपेई ,वरिष्ठ साहित्यकार ममता किरण एवं वरिष्ठ कवयित्री मीनाक्षी भसीन आदि ने अपने कर कमलों द्वारा कवि ऋषि कुमार शर्मा च्यवन को पटका ओढ़ाकर एवं उपहार देकर सम्मानित किया। इन महानुभावों के अतिरिक्त बहुत बड़ी संख्या में समाजसेवी कवि एवं कवयित्री उपस्थिति थे।
कार्यक्रम में उपस्थित कवि एवं कवियत्रियों ने अपने संक्षिप्त काव्य पाठ से उपस्थित समस्त श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया गया। कार्यक्रम का समापन स्वादिष्ट अल्पा हार के साथ हुआ। समस्त कार्यक्रमों का सुंदर संचालन उषा श्रीवास्तव द्वारा किया गया।