बिहार:गुलशन ए अदब फारबिसगंज के द्वारा काव्य गोष्ठी का आयोजन

गुलशन ए अदब फारबिसगंज के द्वारा काव्य गोष्ठी का आयोजन

फारबिसगंज (अररिया) संवाददाता

साहित्यिक संस्था गुलशन ए अदब फारबिसगंज के तत्वधान मे एक शेरी नशिशत(काव्य गोष्ठी ) का आयोजन श्री हसमत सिद्दीकी के आवास पर किया गया जिसकी अध्यक्षता प्रोफेसर साबिर इदरीश ने की एवं मंच संचालन का कार्य हसमत सिद्दीकी ने कबूलता पूर्वक अंजाम दिया वही श्री गुड्डू अली नगर अध्यक्ष जदयू फारबिसगंज मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे इस गोष्ठी में शायरों एवं कवियों के अतिरिक्त शहर के गणमान्य व्यक्ति की खासी तादात मौजूद रहे गीत गजल काव्य संध्या के रंगारंग कार्यक्रम से लोग मंत्र मुग्ध हो गए जहां एक और फिरका परस्त ताकतें नफरत फैलाकर लोगों को आपस में बांटने में लगी है वही के साहित्यकार गंगा जमुना तहजीब की खूबसूरत मिसाल पेश कर रहे हैं कार्यक्रम के संयोजक एवं संचालक हसमत सिद्दीकी ने सर्व प्रथम इदारा गुलशन ए अदब की कार्यशैली एवं उद्देश्यों पर प्रकाश डाला उसके बाद बज़्म में उपस्थित जिन शायरों एवं कवियों का संक्षिप्त परिचय लोगों से कराया उनके नाम श्री बेगाना सारनवी श्री सुरेश कंठ प्रोफेसर दिलीप समदर्शी श्री हेमंत यादव शशि श्री आशु झा श्री राहिल अशरफ एवं व विनोद कुमार तिवारी मौजूद थे वही शायरों द्वारा बेहतरीन नजम का मुशायरा पेश किया गया वही हसमत सिद्दीकी का यह शेर श्रोता द्वारा काफी सराहा गया
करते हैं मोहब्बत से फतह सबके दिलों को
हम ऐसे सिकंदर हैं जो लश्कर नहीं रखते
वही शायरों को सुनने के लिए शहर के गणमान्य लोगों में से श्री अबुल हसन मुजीब उर रहमान सरफराज आलम बाबू नजरुल आलम इम्तियाज रसूल फहद सिद्दीकी अमीनुद्दीन अंसारी वकार सिद्दीकी जीशान अशरफ एवं इस्लाम आलम मौजूद रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:सर सैयद अहमद आधुनिक शिक्षा के जनक थे - हिफजुर्रहमान

Mon Oct 18 , 2021
सर सैयद अहमद आधुनिक शिक्षा के जनक थे – हिफजुर्रहमान अररिया संवाददाता आधुनिक शिक्षा के जनक और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के संस्थापक सर सैयद अहमद खान की 204 वाँ जयंती 17 अक्टूबर रविवार को नेशनल पब्लिक स्कूल सीसौना,अररिया परिसर में धूमधाम से बच्चों के बीच मनाया गया। इस बीच शिक्षक […]

You May Like

advertisement