दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : सुपंथी साहित्य परिषद के तत्वावधान में स्थानीय बदायूं रोड स्थित गंगानगर कॉलोनी में डॉ. मुकेश शर्मा मीत के संयोजन में मतदाता जागरूकता पर केंद्रित काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें मतदान करने एवं कराने की शपथ ली गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय गीतकार डॉ. दीपंकर गुप्त ने की।
कार्यक्रम का शुभारंभ माँ शारदे के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
काव्य गोष्ठी में गीतकार उपमेद्र सक्सेना एडवोकेट ने मतदान की अपील इस प्रकार की –
कसम तुम्हें भारत माता की, अपना फर्ज़ निभाना होगा
अगर राष्ट्र का हित चाहो तो, वोट डालने जाना होगा।
डॉ मुकेश शर्मा मीत ने अपनी रचना इस प्रकार प्रस्तुत की-
ये पर्व लोकतंत्र का ,हो गर्व लोकतंत्र का
आओ मनाएँ मिलके हम, ये पर्व लोकतंत्र का।
राष्ट्रीय गीतकार डॉ. दीपंकर गुप्त ने अपनी रचना के माध्यम से कहा कि-
लोकतंत्र का पर्व महान
आओ करें सभी मतदान ।
विशिष्ट बचपन की संपादक राजबाला धैर्य ने सुनाया –
महापर्व है आने वाला, मिलकर हमें मनाना है
राष्ट्र हित में काम करे जो उस सत्ता को लाना है।
कार्यक्रम में दीपक मुखर्जी, उमेश त्रिगुणायत अद्भुत, मनोज दीक्षित टिंकू, स्नेह सिंह अभिषेक अग्निहोत्री, संजय कुमार एवं रीतेश आदि ने भी अपनी रचनाओं के माध्यम से मतदाताओं से शत् प्रतिशत मतदान की अपील की। कार्यक्रम का संचालन मुकेश शर्मा मीत ने किया।