पुलिस प्रशासन पस्त चोरों के हौसले बुलंद

पुलिस प्रशासन पस्त चोरों के हौसले बुलंद
सिधारी क्षेत्र की पुलिस गस्त के बजाय कुंभकरणी निद्रा में मस्त है
क्षेत्र के लोगों में चोरों के आतंक से दहशत

आजमगढ़: थाना सिधारी क्षेत्र में चोरों का आतंक चल रहा है वही चोरों के हौसले बुलंद है सिधारी थाने से कुछ ही दूरी पर हाइडिल चौराहे पर पुलिस पिकेट ड्यूटी रहती है पिकेट ड्यूटी के चंद ही कदम दूरी पर चोरों ने ऑटो की बैटरी को निकाल कर लेकर चलें गये कुछ दिन पहले जमालपुर क्षेत्र से घर के बगल खड़ी ऑटो को ही चोरों ने गायब कर दिया लेकिन पुलिस प्रशासन छानबीन के बजाय हाथ पर हाथ धरे बैठी है कृष्णा कॉलोनी विन्ध्याचल शुक्ला पुत्र कृष्णमणि शुक्ला वर्तमान में रामप्यारे यादव न्यू कृष्णा कालोनी के मकान में किराये पर रहता है और टैम्पू चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता है दिनभर टैम्पू चलाकर रात्रि में उक्त स्थान पर खड़ा कर देता है। दिनांक 26.08.2022 को रात्रि में भी अपना टैम्पू खड़ा किया था परन्तु 26 / 27.08.2022 की रात्रि में मेरी टैम्पू UP 50 BT 3072 से बैटरी की चोरी हो गयी। उक्त स्थान पर दिनांक 26/27.08.2022 की रात्रि में दो व्यक्ति लगभग 2:11 बजे अपना मुंह ढंककर जाते हुये सी०सी०टी०वी० में दिखाई दिये जो वापस नहीं आये और एक व्यक्ति 3:53 बजे आया परन्तु 4:52 बजे वापस चला आया। जहाँ पर मेरा टैम्पू खड़ा होता है उसके आगे रास्ता बन्द है मात्र पैदल ही कोई व्यक्ति जा सकता है आगे जंगल झाड़ी है। मुझे विश्वास है। उक्त दोनों व्यक्ति जो वापस नहीं आये उन्हीं लोगों ने मेरी टैम्पू से बैट्री की चोरी किया है। सीसीटीवी कैमरे में कैद चोरों ने पुलिस बडी चुनौती दी है चोर सिपाही के इस खेल में पुलिस प्रशासन की कुलकर्णी निद्रा कब खुलेगी ये तो पुलिस प्रसाशन हीं बता सकता है

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: पूर्व सीएम त्रिवेंद्र के सलाहकार रहे रमेश भट्ट की आय और संपत्ति की जाँच की मांग,

Sat Aug 27 , 2022
उत्तराखंड में इन दिनों बेरोजगारों के साथ हुए छल की खबरें चरम पर है।UKSSSC का विवाद चरम पर है तकरीबन दो दर्जन लोग गिरफ्तार हो चुके हैं इस बीच मुख्यमंत्री कार्यालय के कुछ लोगों के परिजनों की विधानसभा में बैक डोर से हुई भर्ती का मामला थी गर्म हो गया […]

You May Like

advertisement