आज़मगढ़: पत्रकार को भीड़ का हिस्सा समझ पुलिस प्रशासन करता है उत्पीड़न- रमाकांत गोपालपुरी

🛑 पत्रकारों की समस्याओं को लेकर राष्ट्रवादी युवा अधिकार मंच ने भरी हुंकार समय से पहले नहीं हुआ मुकदमा वापस तो सभी जिलों के पत्रकार करेंगे आंदोलन

आज़मगढ़ ब्यूरो

आजमगढ़ में ” युवा संसद एवं महापंचायत ” कार्यक्रम की शुरूआत महापुरूषों की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया अध्यक्षता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष शशांक शेखर सिंह”पुष्कर” ने छात्रों,नौजवानों,बेरोजगारों को संबोधित करते हुए कहा कि नौजवानों में जागरूकता लाने,बुनियादी सवालों के समाधान,बेहतर भविष्य एवं अधिकार,सरंक्षण,संवर्धन, भूमिका,भागीदारी को सुनिश्चित कराने तथा उनको शोषण,उत्पीड़न,अन्याय से निजात दिलाने,निःशुल्क व समयबद्ध प्रतियोगी परीक्षाएं एवं गड़बडी, अनियमितता व भ्रष्टाचार के लिए संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही सुनिश्चित कराने,छात्रसंघ चुनाव बहाल कराने,सरकारी संस्थाओं में आउटसोर्सिंग(सेवाप्रदाता) जैसी कुप्रथा को समाप्त कराने,युवा आधारित नीति के तहत राष्ट्रीय युवा आयोग के गठन,कुशल-योग्य बेरोजगारों के लिए राष्ट्रीय रोजगार गारंटी जैसी ठोस कार्ययोजना बनाए जाने तक प्रदेश के सभी जिलों सहित पूरे देश में नौजवानों को न्याय मिलने तक सड़क पर संसद एवं महापंचायत कार्यक्रम क्रमबद्ध तरीके से चलाया जा रहा है

पत्रकार को भीड़ का हिस्सा समझ, पुलिस प्रशासन करता है उत्पीड़न उक्त बातें आजमगढ़ में " युवा संसद एवं महापंचायत " कार्यक्रम के संबोधन के दौरान साहित्यकार व वैशवारा समाचार पत्र के संस्थापक रमाकान्त गोपालपुरी ने कहीं उनहोंने ने कहाँ कि सही बात लिखने व पत्रकार को बोलने कई असमानताओं का सामना करना पड़ता हैं यही तक नहीं कुछ अराजक तत्वों द्वारा सच्चाई लिखने वाले पत्रकार को दलाल तक कहाँ जाता है हम इस मंच के माध्यम से राज्य सरकार से पूछना चाहते हैं कि क्या यह अपराध नहीं है की एक पत्रकार को दलाल कह कर अराजक तत्वों द्वारा अपमानित किया जाता है. तब आप की पुलिस अराजक तत्वों के विरुद्ध मुकदमा लिखने से परहेज करतीं हैं लेकिन जब उसी पत्रकार के खिलाफ कोई मनगढंत आरोप लगा कर अराजक तत्व मुकदमा लिखवाना चाहता है तो आप का पुलिस प्रशासन बिना जांच पड़ताल के ही पत्रकार के विरुद्ध मुकदमा लिख कर पत्रकार को जेल भेजने का कम करते है जैसे लगता है कि पत्रकार ही इस समाज का सबसे बड़ा अपराधी हैं,

वर्तमान दौर में पत्रकार ही सबसे बड़ा अपराधी हो गया है क्योंकि पत्रकार सच्चाई को सबके सामने रखने का काम कर रहा है सच्चाई पर पर्दा डालने के लिए पुलिस प्रशासन पत्रकारों को फर्जी मुकदमे में फसा कर पत्रकार की सच्चाई को दबाने का काम कर रहीं हैं जो पत्रकारों के भविष्य के लिए अच्छा संकेत नहीं हैं


शशांक सिंह शेखर पुष्कर ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि आज हमारे देश के चौथे स्तंभ को डगमगाने का प्रयास किया जा रहा है जबकि कुछ तथाकथित पत्रकार लोगों के चलते सभी लोगों को परेशान किया जा रहा है रानी की सराय की घटना जो हमारे साथी वीरेंद्र सरोज पत्रकार पत्नी सुनीता सरोज के साथ जो पुलिस प्रशासन के द्वारा किया गया वह बहुत ही निंदनीय है उसके बाद जिस तरीके से पत्रकारों को अपनी बात रखने पर रानी की सराय s.h.o के द्वारा छेड़खानी जैसे जघन्य अपराध में पत्रकारों के ऊपर मुकदमा दर्ज करने पर राष्ट्रवादी युवा अधिकार मंच पत्रकारों के मुकदमे की वापस करने की तारीख जो एक 21 /03/2023 तक का लिया गया है अगर नहीं किया गया तो 22 मार्च मार्च सन 2023 को पत्रकारों का आंदोलन काली पट्टी बांधकर उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जिले में किया जाएगा जिसका समर्थन राष्ट्रवादी युवा अधिकार मंच खुले तौर पर कर रहा है क्योंकि पत्रकार कभी भीड़ का हिस्सा नहीं होता और पत्रकार अगर अपनी बात को मजबूती से नहीं रख पाएगा तो कलम तो सत्ता और शासन के दबाव में चलेगी पत्रकार देश का आईना होता है अगर उस आईने को धूमिल करने या तोड़ने की कोशिश करना यह अपने आप में बहुत बड़ा अपराध है वही जा उत्तर प्रदेश की योगी सरकार आए दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस एवं ट्विटर के जरिए यह कह रही है कि पत्रकारों को दबाने और उनके साथ उत्पीड़न करने पर किसी को नहीं बख्शा जाएगा लेकिन उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के इस खोखले दावे पर उत्तर प्रदेश प्रशासन पूरी तरह से पानी फेरते हुए पत्रकारों के साथ दिल और दिमाग लगाकर उत्पीड़न करने का प्रयास कर रही है अगर एक 22 मार्च के पहले पत्रकारों पर लगे फर्जी तरीके से मुकदमों को वापस नहीं किया गया तो 22 मार्च को आजमगढ़ ही नहीं बल्कि प्रदेश के सभी जगहों पर पत्रकारों का विशाल आंदोलन होगा जिसका जवाब शासन और प्रशासन नहीं उत्तर प्रदेश की योगी सरकार देगी।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अजमेर: अखिल भरतीय पत्रकार महासभा अजमेर की पहल पर पत्रकारों को सुविधाएं मिलने की संभावना

Sun Mar 19 , 2023
ब्यूरो चीफ सैयद हामिद अलीअखिल भरतीय पत्रकार महासभा अजमेर की पहल पर पत्रकारों को सुविधाएं मिलने की संभावना अजमेर। राजस्थान में पत्रकारों के लिए सुरक्षा कानून और अन्य सुविधाएं मिलने का रास्ता साफ होने जा रहा है। विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष व राज्य मंत्री […]

You May Like

Breaking News

advertisement