भारी बारिश के चलते जल भराव एरिया में पुलिस की निगरानी लगातार जारी, पुलिस अलर्ट : एसपी

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक
एसडीआरएफ की टीम ने बाजीगर कॉलोनी से सैंकड़ों बच्चे, बुजुर्ग व महिलाओं को निकाला सुरक्षित।
कुरुक्षेत्र : जिला कुरुक्षेत्र में लगातार हो रही भारी बरसात के जल भराव को लेकर उत्पन्न हुई परेशानी को लेकर जिला पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है। जिला पुलिस द्बारा लागातार जल भराव क्षेत्रों में पहुंचकर निगरानी की जा रही है। जिन जगहों पर पानी ज्यादा आया है वहां से पानी को निकालने के लिये प्रशासन व ग्रामीणों के साथ मिलकर हर सम्भव प्रयास किये जा रहे है। इसके साथ-साथ पुलिस की विभिन्न टीमें जल भराव इलाकों में एचडीआरएफ की टीमों के साथ मिलकर राहत कार्यों में लगी हुई हैं। पुलिस अधीक्षक खुद जिला के प्रसाशनिक अधिकारियों के साथ प्रभावी एरिया का दौरा कर रहें हैं। बुधवार को पुलिस अधीक्षक ने उपायुक्त महोदय के साथ जल प्रभावी एरिया शाहबाद व लाडवा एरिया का दौरा किया। पुलिस अधीक्षक ने सभी डीएसपी व थाना प्रभारियों को भी आदेश दिए हैं कि प्रभावी एरिया में कड़ी निगरानी जारी रखें तथा ग्रामीणों से लगातार सम्पर्क बनाकर रखें।
पुलिस अधीक्षक ने आमजन से अपील की है कि प्राकृतिक आपदा के समय में अपना धैर्य बनाये रखें। किसी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें और आपसी भाईचारा बनाकर रखें। पुलिस व प्रशासन द्वारा हर सम्भव सहायता की जा रही है। पत्रकारों से बात करते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है। जहां पर भी जल भराव की दिक्कत है तो नागरिक डायल 112 पर काल करके सहायता ले सकते हैं। जिला में एसडीआरएफ की टीम मौजूद है तथा जिला पुलिस के करीब 30 तैराक जवानों को अलर्ट मोड़ पर रखा गया ही जरूरत पड़ने पर उनको भी फील्ड में उतारा जायेगा।
बुधवार को एसडीआरएफ टीम में शामिल हरियाणा पुलिस के जवानों ने शाहबाद के जल भराव एरिया बाजीगर कॉलोनी से काफी लोंगों को बाहर निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। दिनांक 3 सितम्बर को हरियाणा पुलिस की एसडीआरएफ टीम के उप निरीक्षक संदीप कुमार के नेतृत्व में टीम में शामिल जवानों ने बाजीगर कॉलोनी से सैंकड़ों लोगों जिसमे बच्चे, बुजुर्ग व महिलाओं को सुरक्षित निकाला तथा प्रसाशन द्वारा बनाये गए सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। एसडीआरएफ टीम के साथ शहर चौंकी शाहबाद प्रभारी सहायक उप निरीक्षक हरजीत सिंह की टीम शामिल रही।