मेहनगर आज़मगढ़: सब्जी विक्रेता की हत्या में वांछित अपराधियों पर पुलिस ने पच्चीस हजार का ईनाम किया घोषित ।गिरफ्तारी के लिए दो टीमें गठित।जगह दे रहे दबिश

मेंहनगर(आजमगढ़) स्थानीय थाना क्षेत्र के गंजोर गांव में 17 मार्च होलिका दहन के दिन सब्जी विक्रेता कमलेश वर्मा उम्र 43 पुत्र दुखरन नित्य की भांति ठेले से सब्जी बेचकर शायं 6 बजे घर जा रहा था ।इसी बीच गांव के चार दबंग लोग घेर कर लाठी डंडे से पीटकर अधमरा कर दिया।ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना घायल के घर देते हुए कमलेश को सामुदायीक स्वास्थ्य केन्द्र मेंहनगर ले आए।कमलेश की हालत गंभीर देखते हुए डाक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।ईलाज के दौरान मंगलवार 22 मार्च को जिला अस्पताल में ही कमलेश की मौत हो गई।मौत की सूचना पर घर में कोहराम मच गया।पीएम के बाद मंगलवार को गंजोर गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया।इसी बीच भारी सुरक्षा में मृतक का शव गांव लाया गया ,जहां परिजनों ने बुधवार को ही शाम अंतिम संस्कार कर दिया।इधर घटना को अंजाम देने वाले वांछित अपराधी पुलिस को छकाते रहे ,और पुलिस की गिरफ्त से दूर रहे।अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए क्षेत्राधिकारी लालगंज मनोज रघुवंशी ने दो टीमें गठित करते हुए बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर दो अज्ञात और दो नामजद आरोपियों पर पच्चीस हजार का ईनाम घोषित करते हुए ,पुलिस टीम को जल्दी गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है।
मृतक की दो पुत्रियों में बड़ी एक वर्ष पूर्व ही मर चूकी ही।जबकि एक पुत्री और छोटे पुत्र के साथ पत्नी अनाथ हो गए।मृतक ही कमाऊ सदस्य था।जिसके बाद परिवार बेसहारा हो गया है।इस घटना से जहां गांव में मातम पसरा हुआ है तो वहीं गांव के लोग इस घटना से आक्रोशित हैं।एहतियात के तौर पर गांव में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।
थाना प्रभारी विमल प्रकाश राय ने बताया कि पुलिस की दो टीम गठित की गई हैं, हर संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही हैं।जल्दी ही चारों आरोपी गिरफ्तार किए जाएगें।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़: जनपद के विभिन्न थानों द्वारा चलाये गए चेकिंग अभियान में 360 वाहनों का किया गया चालान व 01 वाहन सीज

Thu Mar 24 , 2022
जनपद के विभिन्न थानों द्वारा चलाये गए चेकिंग अभियान में 360 वाहनों का किया गया चालान व 01 वाहन सीज दिनांक- 23.03.2022 को पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य द्वारा जनपद आजमगढ़ की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने तथा अवांछित गतिविधियों पर लगाम लगाने के क्रम में चलाये गये अभियान में […]

You May Like

advertisement