हत्या आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

रामभवन पुत्र स्व0 फिरन्ती ग्राम परशुरामपुर थाना गम्भीरपुर आजमगढ़ द्वारा लिखित सूचना दी गयी कि प्रार्थी के भाई त्रिभुवन को अभियुक्तगण द्वारा प्रार्थी के घर से 02.00 बजे दिन में तेरही खिलाने के लिए ग्राम – पुलन्दरपुर, थाना – सरायमीर, जनपद – आजमगढ़ से लेकर गये । उस समय प्रार्थी घर पर ही था । उस दिन रात 09.00 बजे चारो अभियुक्तो प्रार्थी के भाई त्रिभुवन को मृत हालत में लेकर आये, और प्रार्थी के घर छोड़कर भाग गये । उस समय घर पर प्रार्थी के पट्टीदार धनावती देवी पत्नी लालचन्द व गाँव के शुभावती पत्नी मूलचन्द चौहान तथा आस – पास के लोग मौजूद थे । अभियुक्तगण बिना कुछ बताये शव को वहाँ पर रखकर तुरन्त भाग गये । प्रार्थी के भाई की हत्या अभियुक्तगण द्वारा की गयी है । प्रार्थी के भाई त्रिभुवन के सिर में मृत्यु के पूर्व चोट पहुंचायी गयी थी, जिससे उसके सिर की हड्डी भी टूट गयी, डाक्टर के अनुसार प्रार्थी के भाई की मृत्यु सिर में आयी उपरोक्त चोट के कारण हुई थी। माननीय न्यायालय के आदेश अन्तर्गत धारा 156(3)Cr.PC के तहत मु0अ0सं0 166/20 धारा 302 भादवि थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़ बनाम- 1. शिवमूरत, 2. शम्भू पुत्रगण मोतीलाल, 3.अर्जुन पुत्र मुन्नीलाल, 4.रिंकू पुत्र विनोद साकिनान – परशुरामपुर थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़ के विरुद्ध पंजीकृत किया गया था।
पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ सुधीर कुमार सिंह द्वारा चलाये जा रहे अभियान वांछित /वारण्टी की गिरफ्तारी तथा सदिग्ध व्यक्तियों के चेकिंग के तहत पुलिस अधीक्षक नगर निर्देशन में दिनांक- 09.03.2021 को प्र0नि0 श्रीमती ज्ञानू प्रिया मय हमराह के थाना हाजा से प्रस्थान कर देखभाल क्षेत्र में मामूर थी कि मुखबिर खास आकर सूचना दिया कि मु0अ0सं0 166/20 धारा 304 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त खुर्रमपुर तिराहा पर खड़ा है कही जाने की फिराक में है । मुखबीर खास की सूचना पर विश्वास कर हमराह कर्मचारीगण मय मुखबीर के साथ खुर्रमपुर तिराहा पहुँची तो मुखबीर खास ने कुछ दुर पहले से ही गुलाबी रंग के सर्ट पहने हुये एक व्यक्ति को दिखाकर हटबढ़ गया कि पुलिस वालो द्वारा एक बारगी दबिश देकर उस व्यक्ति को पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछा गया तो अपना नाम अर्जुन पुत्र मुन्नीलाल ग्राम परशुरामपुर थाना गम्भीरपुर, जनपद आजमगढ़ बताया पूर्ण विश्वास होने पर उपरोक्त अभियुक्त को समय करीब 06.30 बजे कारण गिरफ्तारी बताकर हिरासत पुलिस में लिया गया।
पंजीकृत अभियोग
मु0अ0सं0 166/20 धारा 302 भादवि थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़
गिरफ्तार अभियुक्त
अर्जुन पुत्र मुन्नीलाल ग्राम परशुरामपुर थाना गम्भीरपुर, जनपद आजमगढ़
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1- प्र0नि0 श्रीमती ज्ञानू प्रिया मय हमराह हमराह का0 बैजनाथ सरोज, थाना गम्भीरपुर, जनपद आजमगढ़
2- का0 अनूप रावत व म0का0 सविता पटेल, थाना गम्भीरपुर, जनपद आजमगढ़

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अवैध कच्ची शराब के साथ दो गिरफ्तार

Tue Mar 9 , 2021
आबकारी निरीक्षक क्षेत्र -4 फूलपुर मनोज कुमार यादव व रोहित कुमार आ0निरीक्षक मेहनगर मय स्टाफ प्र0आ0सि0 राजेन्द्र नाथ यादव व आ0सि0शैलेस सिंह के साथ क्षेत्र भ्रमण के लिए निकले थे कि मुखबिर खास के जरिये अवैध शराब के निर्माण व बिक्री की सूचना मिली। इस सूचना पर विश्वास करके SHO […]

You May Like

advertisement