जालौन:बांछित चल रहे अभि युक्त को पुलिस ने दबोचा

कोंच पुलिस को मिली बड़ी सफलता

बांछित चल रहे अभि युक्त को पुलिस ने दबोचा

कोंच(जालौन) कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक बलिराज शाही के निर्देश पर कोतवाली की सुरई चौकी के तेजतर्रार प्रभारी मदन पाल इस समय अप राधियो पर नकेल कस रहे है उनके क्षेत्र में किसी भी प्रकार के अपराध न हो इसके लिये काफी सक्रिय ओर सजग है आपराधिक घटनाओ पर रोक लगाने के उद्देश्य से बराबर गस्त करते रहते है इसी को लेकर उन्होंने नगर के मुहल्ला गांधी नगर निबासी शैलेन्द्र कुमार उर्फ शीलू पुत्र अवध विहारी निगम काफी समय से न्याया लय में विचाराधीन धारा 420/ 406/ 504/ 506/आई पी सी व 3(1)द/ध एस सी एस टी एक्ट में गैर हाजिर चल रहा था जिस पर न्याया लय द्वारा इसके खिलाफ एन बी डब्लू वारंट जारी किया जिसपर मंगलवार को कोतवाली के सुरही चौकी प्रभारी मदन पाल ने अपने हमराही कांस्टेविल अमित कुमार के साथ तत्काल कार्य बाही करते हुए शैलेन्द्र उर्फ शीलू को पकड़ लिया कोतवाली ले आये और न्यायालय में पेश कर दिया सुरई चौकी प्रभारी मदन पाल ने जब से इस चौकी क्षेत्र आये है तब से गलत कार्य पूरी तरह से बंद हो गये है साथ ही कांशीराम कालोनी में उनकी सख्ती के चलते आपराधिक घटनाये काफी हद तक रुक गई उन्होंने पूर्व में गलत कार्य करने बालो के खिलाफ कार्यवाही की है इसी कड़ी कार्यवाही के चलते लोग उनसे ख़ौफ़ खाने लगे कुछ लोग जिनके गलत कार्य नही हो पा रहे है वह लोग चौकी प्रभारी से नाराज हो गये है फिलहाल सुरई चौकी क्षेत्र में अनैतिक धंधे करने बाले लोग अब इधर उधर हो लिये है और क्षेत्र में छोटी मोटी घटनाओ पर अंकुश लग गया है क्षेत्र के सही व शान्ति प्रिय लोग पुलिस की कार्यवाही से सन्तुष्ट नजर आ रहे है

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:एक बाइक सवार अज्ञात युवक रिटायर्ड रेलवे स्टेशन मास्टर के 23 हजार रुपया छीनकर रफूचक्कर

Tue Aug 31 , 2021
एक बाइक सवार अज्ञात युवक रिटायर्ड रेलवे स्टेशन मास्टर के 23 हजार रुपया छीनकर रफूचक्कर फारबू से मो माजिद फारबिसगंज (अररिया)फारबिसगंज के आरबी लेन स्थित सड़क पर मंगलवार की दोपहर एक बाइक सवार अज्ञात युवक रिटायर्ड रेलवे स्टेशन मास्टर के 23 हजार रुपया छीनकर रफूचक्कर हो गया। रिटायर्ड स्टेशन मास्टर […]

You May Like

advertisement