Uncategorized
गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार

गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार —
संवाददाता –विजय दुबे
तेजीबाजार –(जौनपुर)–
थाना क्षेत्र के बरईपार सकलडेल्हा गांव में बृहस्पतिवार की शाम को ट्रैक्टर मैकेनिक सरोज पाठक की गोली मारकर हत्या के मामले में राज पाठक पुत्र चंद्रसेन बृजेश पाठक पुत्र आसाराम निवासी हरिगांव थाना सिकरारा को थाना क्षेत्र के बरचौली नहर के पास से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। और की तलाश में पुलिस प्रयास कर रही है,क्षेत्राधिकारी सदर ने बताया कि कुल पांच लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।।