अवैध असलहो की खरीद-फरोख्त कर बिक्री करने वाले अंतर्जनपदीय गिरोह का पुलिस ने किया भंडाफोड़

अवैध असलहो की खरीद-फरोख्त कर बिक्री करने वाले अंतर्जनपदीय गिरोह का पुलिस ने किया भंडाफोड़

✍️ संवाददाता पुष्कर शर्मा

कन्नौज ।पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने के अभियान के तहत एसओजी प्रभारी एवं ठठिया थाना प्रभारी को चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना मिलने पर ठठिया तिर्वा रोड स्थित पट्टी गांव के पास अंतर्जनपदीय गिरोह के तीन सदस्यों को असलाह और कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया जिसका खुलासा अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया । पुलिस अधीक्षक कुमार अनुपम सिंह द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक डॉ अरविंद कुमार के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी तिर्वा शिव प्रताप सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में उपनिरीक्षक एसओजी प्रभारी देवेश कुमार एवं उपनिरीक्षक थाना ठठिया कमल भाटी द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर तिरवा रोड पट्टी के पास 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में गुड्डू उर्फ हरिओम पुत्र अजय पाल सिंह निवासी ग्राम पाटा कोलार थाना माधवगंज जनपद हरदोई समीर पुत्र स्वर्गीय तमिल निवासी ग्राम रावतपुर थाना बिधूना जनपद औरैया मेवा लाल उर्फ मेवाराम पुत्र मूलचंद निवासी रुधौली थाना कन्नौज को क्रमशः एक तमंचा 315 बोर एवं एक बैग में 40 कारतूस 12 बोर एवं 40 कारतूस 315 बोर के साथ समीर के पास से एक देसी रिवाल्वर 32 बोर एवं दो जिंदा कारतूस 32 बोर के बरामद करने के साथ ही तीसरे अभियुक्त मेवाराम से एक तमंचा 12 बोर एवं एक जिंदा कारतूस 12 बोर बरामद हुआ जिन्हें सुसंगत धाराओं में जेल भेजा गया ।पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह द्वारा गिरफ्तार करने वाली टीम को ₹25000 पुरस्कार देने की बात कही गई ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: अतिक्रमण के खिलाफ हल्द्वानी पहुंचे सांसद एसटी हसन,

Wed Jan 4 , 2023
स्लग – हल्द्वानी पहुंचे मुरादाबाद के सांसद एसटी हसन, बनभूलपुरा के लोगों से की मुलाकातरिपोर्टर – ज़फर अंसारीस्थान – हल्द्वानी एंकर – हल्द्वानी में रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण का मामला बढ़ता ही जा रहा है जहां पर 5 तारीख को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है तो वही अब […]

You May Like

advertisement