पुलिस ने अभियुक्त को तमंचा कारतूस सहित धर दबोचा

पुलिस ने अभियुक्त को तमंचा कारतूस सहित धर दबोचा

✍️ कन्नौज रिपोर्टर प्रशांत त्रिवेदी

कन्नौज ।अवैध शस्त्र बरामदगी एवं वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे अभियान के तहत छिबरामऊ पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को मय असला कारतूस सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा गया । जनपद में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक कुवंरअनुपम सिंह के निर्देशन अपर पुलिस अधीक्षक डॉ अरविंद कुमार के पर्यवेक्षण में अवैध शस्त्र बरामदगी वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर चलाए जा रहे अभियान के चलते आए दिन जनपद के विभिन्न थानों में अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उन्हें उनके अंजाम तक पहुंचाने का कार्य बड़ी तत्परता से किया जाता है। उसी के चलते मुखबिर की सूचना पर आशीष कुमार पुत्र मूलचंद बाथम निवासी शास्त्री नगर कस्बा सिकंदरपुर थाना छिबरामऊ को अवैध 315 बोर का तमंचा एवं एक जिंदा कारतूस के साथ उपनिरीक्षक योगेंद्र शर्मा कांस्टेबल मनोज कुमार , रंजीत कुमार द्वारा गिरफ्तार कर धारा तीन बटा 25 के तहत कार्रवाई की गई ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अन्नदाता की आवाज भाकियू किसान हर समय साथ"<br><em>शमशान पर कब्जा करके भगवान बनने की नाकाम कोशिश न करें, इंसान ही बन जाएं बहुत है</em> - <em>जिलाध्यक्ष राजा शुक्ला</em>

Tue Jan 31 , 2023
“अन्नदाता की आवाज भाकियू किसान हर समय साथ”शमशान पर कब्जा करके भगवान बनने की नाकाम कोशिश न करें, इंसान ही बन जाएं बहुत है – जिलाध्यक्ष राजा शुक्ला✍️, कन्नौज रिपोर्टर प्रशांत त्रिवेदीआज भाकियू (किसान) कन्नौज ने उपजिलाधिकारी को सम्बोधित करते हुए तहसील छिबरामऊ में ज्ञापन दिया एवं अवगत कराया कि […]

You May Like

Breaking News

advertisement