उत्तराखंड:सोनू गुप्ता हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा ,अवैध संबंधों के चलते हुए हत्या

हल्द्वानी से अंकुर

हल्द्वानी में सर्वेश गुप्ता पुत्र तेजपाल गुप्ता निवासी उजालानगर थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर मुकदमा एफआईआर नंबर-202/21 धारा 302 आईपीसी बनाम सोनू सैनी पुत्र चौखे लाल निवासी सती कालौनी बनभूलपुरा पंजीकृत किया गया।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल के आदेशानुसार घटना के अनावरण/अभियुक्त की यथाशीघ्र गिरफ्तारी हेतु थानाध्यक्ष को आदेशित किया गया इस क्रम में पुलिस अधीक्षक अपराध/यातायात, अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी नगर, क्षेत्राधिकारी नगर के निर्देशन में थाना बनभूलपुरा पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल व मृतक सोनू गुप्ता के घर के आस-पास के सीसीटीवी कैमरों को चैक किया गया तथा नामजद अभियुक्त सोनू सैनी पुत्र चौखे लाल मूल निवासी – छितौनी रोड गांव सैफनी तहसील-शाहबाद थाना सैफनी जिला रामपुर उ0 प्र0 उम्र 28 वर्ष हाल निवासी सती कालोनी थाना वनभूलपुरा को मुखबिर की सूचना पर आवला गेट चौकी के पास से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ पर अभियुक्त द्वारा बताया गया कि दिनाँक-12/06/21 को रात्रि समय करीब 08.30 बजे अभियुक्त उजालेश्वर मन्दिर के पास घूम रहा था इतने में मृतक सोनू गुप्ता मिला। मृतक सोनू गुप्ता द्वारा शराब का सेवन किया था। अभियुक्त व मृतक बात करते-2 कबाड के सामने रोड किनारे बात करने लगे तथा मृतक सोनू गुप्ता अभियुक्त से कहने लगा कि मेरी पत्नी से दूर हो जा नही तो मैं तुम्हारा मर्डर कर दूँगा।अभियुक्त सोनू सैनी द्वारा मृतक सोनू गुप्ता को प्यार से बहला फुसलाकर दानिश के बगीचे मे ले गया।वहां पर मृतक सोनू गुप्ता व अभियुक्त सोनू सैनी बैठकर साफ स्थान पर बातचीत की मृतक सोनू गुप्ता अभियुक्त से गाली गलौच करने लगा तथा जान से मारने की धमकी देने लगा। अभियुक्त सोनू सैनी ने अपने मोबाइल से नन्नू उर्फ नन्हे अंसारी और कुवंर सैन को बताया कि मेरा दानिश के बगीचे में झगडा हो रहा है कि तुम लोग आ जाओ। इतने में मृतक सोनू गुप्ता और ज्यादा गाली बकने लगा तो मैने अपने अगोछे से पीछे से जाकर फंदा लगाकर सोनू गुप्ता का गला घोट दिया।अभियुक्त ने मृतक सोनू गुप्ता के गले में फंदा डालकर मार दिया था, कि इतने मे नन्नू उर्फ नन्हे अंसारी और कुंवर सैन आ गये और मुझसे कहने लगे कि ये तूने क्या कर दिया इस पर अभियुक्त सोनू सैनी ने कहा पता नही मेरे से क्या हो गया अब तुम लोग मेरा साथ दो किन्तु नन्नु उर्फ नन्हे अंसारी और कुवर सैन दोनो तेज कदमो से बरेली रोड की ओर चले गये । अभियुक्त द्वारा बताया गया कि साहब मै प्यार में अंधा हो गया था मैने ही सोनू गुप्ता की हत्या की है तथा जिस गमछे( अगोछे) से मैने उसका गला घोटा था आप कहों तो गमछा(अंगोछा) व घटना के समय मेरे द्वारा पहने कपडों को बरामद करवा सकता हूँ तत्पश्चात विवेचक द्वारा अभियुक्त सोनू सैनी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त गमछा (अंगोछा) व अभियुक्त सोनू सैनी द्वारा घटना के समय पहने कपडे जीन्स व कमीज बरामद किया गया।अभियुक्त को समय से मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।

बरामदगी विवरण
अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक अदद गमछा (अंगोछा) व घटना के समय अभियुक्त सोनू सैनी द्वारा पहनी नीले रंग की जीन्स व सफेद कमीज बरामद होना।

पुलिस टीम:-

1-निरीक्षक श्री सुधीर कुमार (एसओजी)
2-SO प्रमोद पाठक (थाना बनभूलपुरा)
3-उ0नि0 दान सिंह मेहता (धोखाधडी सैल)
4-उ0नि0 बलवन्त सिंह कम्बोज (थाना बनभूलपुरा)
5-उ0नि0 कुमकुम धानिक (थाना बनभूलपुरा)
6-का0 अमनदीप सिंह (थाना बनभूलपुरा)
7-का0 संजय साहनी (थाना बनभूलपुरा)
8-का0 विरेन्द्र सिंह रावत (थाना बनभूलपुरा)
9-एसओजी टीम जनपद नैनीताल

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड:नैनीताल जिले में डीएम ने जारी की गाइडलाइन,यह मिलेगी रियायतें

Tue Jun 15 , 2021
हल्द्वानी से अंकुर नैनीताल डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने शासनादेश के तहत कर्फ्यू के मानक जिले के लिए भी जारी कर दिए हैं। आदेश के मुताबिक कर्फ्यू 22 जून सुबह 6 बजे तक प्रभावी रहेगा। उन्होंने शादी, अंत्येष्टि समारोह में अधिकतम 50 लोगों के अनुमति देने का भी आदेश दिया। […]

You May Like

advertisement