आजमगढ़ में दो अंतर्जनपदी लुटेरों से पुलिस की मुठभेड़, गोली लगने से एक बदमाश घायल,एक एनकाउंटर की डर से किया सरेंडर

जय शर्मा ब्यूरो चीफ

फूलपुर कोतवाली पुलिस ने लूट की घटना कारित करने वाला हिस्ट्रीशीटर व अन्तर्जनपदीय बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल व सहयोगी गिरफ्तार; अवैध तमंचा, 03 खोखा, 03 जिन्दा कारतूस, 01 मोटर साइकिल व लूट का मोबाइल फोन बरामद, वादी मुकदमा अमित कुमार पुत्र अशोक कुमार सा0 हथनौरा कला थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ द्वारा प्रा0 पत्र दिया गया कि तीन अज्ञात मोटर साइकिल सवार व्यक्ति वादी का मोबाइल फोन (टेक्नो स्पार्क एटी) को डरा धमका कर ले लिये जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 230/24 धारा 382 भादवि0 पंजीकृत कर विवेचना व0उ0नि0 गंगा राम बिन्द थाना फूलपुर द्वारा सम्पादित की जा रही है। विवेचना एवं साक्ष्य संकलन से मुकदमा उपरोक्त में धारा 392 भादवि0 की बढ़ोत्तरी की गयी है। मुकदमा उपरोक्त में विवेचना के दौरान अभियुक्तों 1. रमेश नोना पुत्र आशाराम साकिन शाहपुर फिरोजपुर थाना जलालपुर जनपद अम्बेडकरनगर, 2. दिवाकर पुत्र पप्पू साकिन टेऊंगा थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़, 3. राहुल नोना पुत्र विनोद नोना साकिन इमली महुआ थाना पवई जनपद आजमगढ़ का नाम प्रकाश में आया । गुरुवार को प्रभारी निरीक्षक फूलपुर शशिचन्द्र चौधरी मय हमराह व0उ0नि0 गंगा राम बिन्द मय हमराह क्षेत्रभ्रमण के दौरान कस्बा फूलपुर मे मौजूद थे। सूचना प्राप्त हुई कि बिना नम्बर की मोटर साइकिल (एचएफ डीलक्स) के साथ 03 बदमाश सरायमीर से ग्राम टिकरिया – मनरा होते हुये फूलपुर की ओर आ रहे है जो किसी घटना को कारित करने की फिराक मे है, जिनके पास तमंचा- कारतूस भी है।इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक फूलपुर मय पुलिस बल द्वारा मनरा गाँव की तरफ जाने वाले मार्ग संकट मोचन कुटी के पास पहुंचे तथा दो टीमों को सड़क के दोनो तरफ लगाकर संदिग्ध मोटर साइकिल सवार का इन्तजार करने लगे कि कुछ देर बाद एक मोटर साइकिल पर सवार तीन व्यक्ति आते दिखाई दिए। नजदीक आने पर मोटर साइकिल सवारो को टार्च की रोशनी से रुकने का इशारा किया गया, परन्तु मोटर साइकिल सवार अचानक पुलिस बल को देखकर अपनी मोटरसाइकिल को तीव्रता से पीछे सरायमीर की तरफ मोड़कर भागने के प्रयास में फिसलकर गिर गये तथा झाड़ियों के पीछे छिपकर पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने लगे। पुलिस बल द्वारा बदमाशों को पर्याप्त चेतावनी के बाद आत्मरक्षार्थ नियंत्रित फायरिंग की गयी जिसमें एक बदमाश के बायें पैर में गोली लगी है, जिसे उपचार हेतु सीएचसी फूलपुर भेजा गया तथा 01 बदमाश को मौके से समय करीब 01:10 बजे गिरफ्तार कर लिया गया व 01 बदमाश अंधेरा का लाभ उठाकर मौके से फरार हो गया। घायल बदमाश की पहचान रमेश नोना पुत्र आशाराम साकिन शाहपुर फिरोजपुर थाना जलालपुर जनपद अम्बेडकर नगर तथा गिरफ्तार बदमाश की पहचान दिवाकर पुत्र पप्पू साकिन टेऊंगा थाना फूलपुर आजमगढ़ के रूप मे हुयी।मौके से 02 देशी तमंचा, 03 खोखा कारतूस, 03 जिन्दा कारतूस .315, 01 मोबाइल फोन (लूट का टेक्नो कम्पनी का) व 01 मोटर साइकिल एचएफ डीलक्स (बिना नम्बर प्लेट की) बरामद हुआ। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियुक्तों के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 268/24 धारा 34/307/504, भा0द0वि0 व 3/25 शस्त्र अधि0 पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही प्रचलित है।अभियुक्त रमेश नोना जनपद अम्बेडकर नगर का हिस्ट्रशीटर (HS. N.- 25A) है जिसके विरूद्ध जनपद आजमगढ़, जौनपुर व अम्बेडकर नगर में कुल 16 मुकदमें पंजीकृत है, एवं अभियुक्त दिवाकर के विरूद्ध जनपद में 02 मुकदमें पंजीकृत है। गिरफ्तार अभियुक्त दिवाकर ने बताया कि तीनों अभियुक्त (रमेश, दिवाकर, राहुल नोना) मिलकर चोरी एवं लूट की घटना करते है तथा डराने धमकाने व अपने बचाव हेतु असलहा रखते है। चोरी एवं लूट से मिले पैसो को आपस मे बराबर बराबर बांटकर इसी से जीवीकोपार्जन करते है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

लोकसभा चुनाव में बीजेपी हरियाणा की सभी दस सीट पर जीतेगी : दुष्यंत गौतम

Thu May 23 , 2024
वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक। जब तक देश में मोदी की सरकार रहेगी, तब तक खत्म नहीं होगा आरक्षण। कुरूक्षेत्र, 22 मई :भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा का कुरुक्षेत्र लोकसभा का एक सम्मेलन कुरूक्षेत्र के स्टर्लिंग रिसोर्ट में आयोजित किया गया। इस सम्मेलन में हजारों की संख्या में एससी समाज के लोगों […]

You May Like

advertisement