पुलिस को मिली बड़ी सफलता 1 किलो 800 ग्राम अफीम के साथ तीन को किया गिरफ्तार


जफर अंसारी
रामनगर पुलिस ने चेकिंग के दौरान 3 युवकों के कब्जे से 1 किलो 800 ग्राम अफीम बरामद की गई है। जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत 50 लाख से ज्यादा की बतायी जा रही है। मुखबिर द्वारा रामनगर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि कुछ युवक एक कार से अफीम लेकर बेचने के लिए आ रहे हैं सूचना पर पुलिस ने एक टीम का गठन किया और घेराबंदी शुरू की। जानकारी देते हुए रामनगर पुलिस क्षेत्राधिकारी बलजीत सिंह भाकुनी ने बताया कि आज सुबह हमारे पास एक सूचना आई थी की तीन युवक एक कार में अफीम लेकर आ रहे हैं जो अफीम को बेचने के लिए काशीपुर की तरफ जा रहे हैं, उन्होंने बताया कि सूचना पर हमारे द्वारा ट्रेप करके पीरुमदारा के मनसा स्टोन क्रेसर के पास चेकिंग अभियान चलाया गया, जब इनकी कार को रोका गया तो ये संदिग्ध दिखने पर पुलिस ने इनकी चेकिंग की तो चेकिंग के दौरान उनके कब्जे से 1 किलो 800 ग्राम अफीम बरामद की गई है, पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया यह अफीम की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 50 लाख से ऊपर की आंकी जा रही है। उन्होंने बताया कि यह तीनों युवकों में एक पीरूमदारा का रहने वाला है, दूसरा कुंडा का रहने वाला है और तीसरा उधम सिंह नगर का रहने वाला है तीनों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल भेजने की तैयारी चल रही है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड:व्यापारियों को बताया कांग्रेस की बी टीम

Fri Jun 4 , 2021
रिपोर्टर- जफर अंसारीस्थान- हल्द्वानी हल्द्वानी में व्यापारियों द्वारा बाजार खोलें जाने को लेकर नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश के आवास पर किए गए प्रदर्शन के बाद उत्तराखंड सरकार में अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष मजहर नई नवाब ने नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदेश पर तीखा हमला करते हुए कहा की एक और सरकार […]

You May Like

advertisement