कन्नौज:शिकायत पर पुलिस ने की जांच पीड़िता के आरोप गलत

तिर्वा तहसील से संवाददाता अवनीश कुमार तिवारी

इंदरगढ़

इंदरगढ़ थाना क्षेत्र में बीते कुछ दिनों से मारपीट झगड़ा की शिकायत लेकर पीड़िता आए दिन थाने में पहुंचकर शिकायत करती है l इंदरगढ़ पुलिस ने कई बार गांव में पहुंचकर जांच-पड़ताल की l पीड़ित महिला द्वारा लगाए गए आरोप गलत हैं l थाना क्षेत्र की हरचंदा पुर गांव निवासी माया देवी पत्नी अमरीश विपक्षियों पर मारपीट आए दिन झगड़ा की शिकायत कई बार कर चुकी हैं l पुलिस टीम ने गांव में जाकर जांच पड़ताल भी की है l पीड़ित द्वारा विपक्षियों को फसाए जाने की साजिश की जा रही है l पीड़िता के द्वारा लगाए गए आरोप निराधार गलत है l माया देवी ने बताया आए दिन हमारे पड़ोस के लोग अपनी छतों से घरों से गुट्टी कंकड़ ईट फेका करते हैं l पुलिस ने गहराई से जांच पड़ताल की l गांव में पता किया तो एक ही परिवार के सभी सदस्य बताए गए l पीड़ित द्वारा रोज एक नया ड्रामा बनाया जाता है l इस संबंध में हलका इंचार्ज थाना उप निरीक्षक तौकीर ने बताया पीड़ित की प्रार्थना पत्र के आधार पर जांच की गई l महिला के द्वारा लगाए गए आरोप गलत हैं l कई बार हम लोग पुलिस टीम के साथ गांव में पहुंचकर जांच कर चुके हैं l माया देवी आए दिन ईट फेंकने की बात कहती हैं l

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कन्नौज:जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और अमर उजाला फाउंडेशन की तरफ से रक्तदान शिविर

Sun Jun 13 , 2021
संवाददाता अवनीश कुमार तिवारी कन्नौज जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और अमर उजाला फाउंडेशन की तरफ से रक्तदान शिविर का आयोजन 14 जून को सुबह 9:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज तिर्वा में हो रहा है।इच्छुक रक्तदाता शिविर में आकर रक्तदान (महादान) कर सकते हैं। […]

You May Like

advertisement