ट्रक की चपेट में आने से 3 बच्चों के मजदूर पिता की मौत -पुलिस जांच जारी

ट्रक की चपेट में आने से 3 बच्चों के मजदूर पिता की मौत -पुलिस जांच जारी
मोगा 15 जनवरी (शालीन शर्मा जिला संवाददाता, मोगा)-
आज सुबह रेलवे स्टेशन मोगा से चावलों के भरे एक ट्रक की चपेट में आने से सोनी 38 निवासी गांव सिंघा वाला जो तीन बच्चों का पिता था की दर्दनाक मौत होने का पता चला है हादसे की जानकारी मिलने पर डीएसपी मोगा थाना रेलवे के इंचार्ज जसवीर सिंह थानेदार नरेश कुमारी थाना सिटी मोगा के सहायक थानेदार जगमोहन सिंह और अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच के अलावा आसपास के लोगों से घटना संबंधी पूछताछ भी की पुलिस ने ट्रक चालक को काबू कर लिया है इस मौके गुस्से में आए लोगों ने नारेबाजी भी की मांग की कि गरीब मजदूर के परिवार को इंसाफ दिया जाए और रेलवे प्लेटी को यहां से बदला जाए क्योंकि इससे पहले भी बीती 20 नवंबर को ऐसे ही ट्रक की चपेट में आने से एक महिला गरिमा की मौत हो गई थी जबकि उसकी बेटी इस हादसे में बुरी तरह घायल हो गई थी रोष जताते हुए लोगों ने डिप्टी कमिश्नर मोगा से इस मामले में प्रभावशाली कदम उठाने की मांग की मिली जानकारी के अनुसार एफसीआई मोगा का एक मजदूर सोनी पुत्र जगतार सिंह निवासी गांव सिंघा वाला अपने मोटरसाइकिल पर स्टेशन से बाहर आ रहा था तो यहां लगी स्पेशल से चावलों के ट्रक प्लेटी की ओर जा रहे थे इसी बीच सोनी तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गया वह ट्रक के पिछले टायर के नीचे आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई इस मामले में जांच कर रहे थानेदार जसवीर सिंह ने बताया कि उनकी ओर से मृतक के वारिसों के बयानों पर कार्रवाई की जा रही है और शव को सिविल अस्पताल से पोस्टमार्टम करवाने के उपरांत वारिसों के हवाले कर दिया गया है!

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

रेलवे स्टेशन मोगा की प्लेटी के ट्रक ने ली एक और व्यक्ति की जान -

Fri Jan 15 , 2021
रेलवे स्टेशन मोगा की प्लेटी के ट्रक ने ली एक और व्यक्ति की जान – मोगा 15 जनवरी (शालीन शर्मा ,जिला संवाददाता, मोगा) – पिछले दिनों स्थानीय गांधी रोड पर से होकर गुजरने वाले प्लेटी के एक ट्रक ने स्कूटी सवार नौजवान महिला गरिमा की जान ले ली थी जिसके […]

You May Like

advertisement