अम्बेडकर नगर : टांडा उपद्रव में पुलिस ने जारी किए 65 पोस्टर

टांडा उपद्रव में पुलिस ने जारी किए 65 पोस्टर

टांडा (अंबेडकरनगर)। जुमे की नमाज के बाद टांडा के तलवापार में हुए उपद्रव को लेकर पुलिस ने 65 पोस्टर जारी कर दिए हैं। सिर्फ अमर उजाला ने रविवार के अंक में यह खबर दी थी कि पुलिस ने पोस्टर जारी करने का निर्णय लिया है। पुलिस के अनुसार जो पोस्टर जारी हुए हैं, उनमें लगभग 40 आरोपी हो सकते हैं, क्योंकि कुछ फोटो धुंधली होने के कारण रिपीट हो सकते हैं। इस बीच पुलिस ने आठ अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस मामले में अब तक कुल 34 आरोपी जेल भेजे जा चुके हैं। पुलिस की कार्रवाई के चलते तलवापार व काजीपुरा मोहल्ले में तमाम घरों के लोग ताला बंद कर पलायन कर गए हैं।बीते शुक्रवार को तलवापार में जुमे की नमाज के बाद हुए उपद्रव को लेकर पुलिस लगातार शिकंजा कस रही है। अलीगंज थाने में एसओ की तरफ से केस दर्ज होने के बाद घटना वाले दिन ही 26 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद शनिवार देर शाम व रात को हुई छापेमारी में आठ अन्य आरोपी भी गिरफ्तार कर लिए गए। इन आठ आरोपियों को भी कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।इस बीच पुलिस ने वीडियो फुटेज व अन्य फोटो आदि के आधार पर उपद्रव में शामिल तत्वों की पहचान के लिए 65 पोस्टर जारी कर दिए हैं। यह पोस्टर तमाम नागरिकों को दिखाकर उपद्रवियों की पहचान की कोशिश की जा रही है। पोस्टरों को चस्पा करने का काम भी शुरू कर दिया गया है। टांडा कोतवाल बृजेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि पांच दर्जन से अधिक पोस्टर जारी हुए हैं। इनमें से कुछ फोटो काफी धुंधली है।
ऐसे में यह उम्मीद है कि कई आरोपियों की फोटो रिपीट हो सकती है। ऐसे में जो पोस्टर जारी हुए हैं, उनमें कम से कम 40 आरोपी अवश्य शामिल हैं। उनकी पहचान कर गिरफ्तारी कराई जाएगी। टांडा में हुए उपद्रव के तीसरे दिन भी पुलिस प्रशासन ने तलवापार के अलावा नगर के विभिन्न क्षेत्रों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम जारी रखे। पुलिस व प्रशासनिक अफसर भी क्षेत्र में कैंप करते रहे, जबकि सिविल पुलिस व पीएसी के जवानों ने जगह जगह मोर्चा संभाल रखा था।
जमीयतुल उमेला हिंद के जिलाध्यक्ष नजरबंद
नगर में फिर से किसी तरह की अशांति न फैले, इसके लिए पुलिस सभी एहतियात बरत रही है। जमीयतुल उलेमा हिंद के जिलाध्यक्ष मुफ्ती महबूबुर्रहमान को पुलिस ने नजरबंद कर उनके घर पहरा बिठा दिया है। वे टांडा नगर का भ्रमण करने के लिए जा रहे थे। इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र के अलनपुर मोहिबजोत गांव निवासी जमीयतुल उलेमा हिंद के जिलाध्यक्ष को उनके घर नजरबंद कर दिया है। वे टांडा नगर का भ्रमण करने के लिए जाना चाह रहे थे। चकमा देकर वे घर से बाहर न निकलें, इसके लिए घर के बाहर पुलिस का पहरा लगा दिया गया है। फोन पर हुई वार्ता में बताया कि उनकी मांग है कि पुलिस किसी निर्दोष को न परेशान करे।घरों में ताला बंद कर किया पलायन
नगर में हुए उपद्रव के बाद पुलिस के छापे की कार्रवाई से लोगों में हड़कंप मचा है। इसके चलते काजीपुरा व तलवापार नई बस्ती के कई लोग अपने घरों में ताला बंद कर पलायन कर गए हैं। बताया जा रहा है कि 50 से अधिक परिवारों के लोग घरों में ताला बंद कर नगर व आसपास के घरों में चले गए हैं। उन्हें भय है कि कहीं पुलिस टीम उन लोगों को पकड़कर प्रताड़ित न करे या फिर जेल न भेज दे। उधर, एएसपी संजय कुमार राय का कहना है कि पुलिस फोटो व वीडियो के आधार पर उपद्रवियों की पहचान कर रही है और उन्हीं की गिरफ्तारी के लिए छापा मार रही है। किसी भी निर्दोष को परेशान होने की जरूरत नहीं है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अयोध्या: अयोध्या एसएसपी शैलेश पांडेय ने क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने हेतु किया खुद ही फूट पेट्रोलिंग

Mon Jun 13 , 2022
अयोध्या:———अयोध्या एसएसपी शैलेश पांडेय ने क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने हेतु किया खुद ही फूट पेट्रोलिंगमनोज तिवारी ब्यूरो रिपोर्ट अयोध्याखबर राम नगरी अयोध्या से है जहां पर शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए एसएसपी शैलेश पांडे ने खुद फूट पेट्रोलिंग अपने मातहतों के साथ किया ।बताते चले कि वरिष्ठ […]

You May Like

Breaking News

advertisement