उतराखंड: जीआरपी की पुलिस लाइन और फैमिली क्वाटर ऋषिकेश में जल्द तैयार होंगे!

ऋषिकेश। डीआइजी रेलवे पुलिस पी रेणुका देवी ने योग नगरी ऋषिकेश और ऋषिकेश रेलवे स्टेशन पर जीआरपी थानों का निरीक्षण किया। उन्होंने ऋषिकेश में प्रस्तावित जीआरपी की आवासीय भूमि का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि जीआरपी की पुलिस लाइन जल्द तैयार होगी।

डीआइजी जीआरपी पी रेणुका देवी और पुलिस अधीक्षक जीआरपी अर्पण यदुवंशी निरीक्षण के लिए ऋषिकेश पहुंचे। उन्होंने योग नगरी रेलवे स्टेशन स्थिति जीआरपी थाने और कार्यालय का निरीक्षण किया। योग नगरी ऋषिकेश के समीप प्रस्तावित जीआरपी पुलिस लाइन और फैमिली क्वार्टर की भूमि का भी उन्होंने निरीक्षण किया।

उन्होंने कहा कि ऋषिकेश में जल्द ही जीआरपी पुलिस लाइन और फैमिली क्वार्टर बनकर तैयार होंगे। उन्होंने ऋषिकेश के पुरानी रेलवे स्टेशन पर स्थित जीआरपी की चौकी तथा गोडाउन का भी निरीक्षण कर अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान निरीक्षण में जीआरपी के आरआई सुरेश सकलानी, एसएचओ जीआरपी थाना देहरादून टीएस राणा, चौकी प्रभारी ऋषिकेश डीपी थपलियाल, उप निरीक्षक गायत्री, सहायक उपनिरीक्षक रणवीर, एसआइ अश्विनी बलूनी आदि मौजूद रहे।

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कन्नौज:पहले मतदान,फिर जलपान-कोच्चि यादव

Sat Feb 19 , 2022
पहले मतदान,फिर जलपान-कोच्चि यादव ✍️ अनूप चौरसियाकन्नौज । छात्र सभा जिला उपाध्यक्ष कोच्ची यादव के नेतृत्व में छात्र साथियों सहित ग्रामीण इलाकों में घूम मतदान करने के लिए अपील की। शनिवार को ब्लॉक गुगरापुर के गांव मोहनपुर-रतनपुर,मधवापुर,चियासर,भंवरगाढ़ा,फराहरन,नौरंगपुर,अलीपुर जलेसर,गोरी बांगर सहित दर्जनों गांवों में छात्र सभा के जिला उपाध्यक्ष कोच्ची यादव […]

You May Like

advertisement