जनपद आज़मगढ़ की अलग अलग थानों की पुलिस ने 6 अभियुक्तो को गिरफ्तार कर भेजा जेल

👉थाना- बरदह
👉सोनहरा हत्याकांड के 02 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ सुधीर कुमार सिंह द्वारा वांछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये अभियान के क्रम में आज दिनांक 05.04.2021 को प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मय हमराह का0 आनंद चौरसिया का0 विजय प्रकाश कुशवाहा म0का0 सुषमा सिह मय वाहन सरकारी न0 यूपी 50 एजी 0425 चालक संतोष सिह के थाना हाजा से रवाना होकर विवेचनात्मक कार्यवाही में लगातार मशरूफ रहकर ग्राम सोनहरा में शान्ति व्यवस्था ड्यूटी में लगे का0 रघुबिन्द व का0 आदित्य मिश्रा को भी हमराह लेकर मुकदमा उपरोक्त में नामजद शेष वांछित अभियुक्तगण के घर बारी-बारी दबिश दी गई लेकिन अभियुक्तगण घर पर नही मिले, तत्पश्चात प्रभारी निरीक्षक मय फोर्स के अभियुक्तगणो के छिपने के स्थानो पर तलाश करते हुए मार्टिनगंज की तरफ आ रहा थे कि ग्राम बेलवाना मे जरिये मुखबिर खास द्वारा सूचना दी गई कि ग्राम सोनहरा मे हत्या के मामले मे वांछित अभियुक्त रामलवट यादव व प्रकाश यादव महुजा मोड़ पर किसी सवारी का इन्तजार कर रहे है और कही बाहर भागने की तैयारी मे है मुखबिर की सूचना पर विश्वाश करके प्रभारी निरीक्षक मय हमराह फोर्स व मुखबिर के महुजा मोड़ की तरफ आगे बढे महुजा मोड़ के थोड़ी दूर पहले मुखबिर इशारा करके बताया कि मोड़ के बाये तरफ जो दो ब्यक्ति खड़े है वही रामलवट यादव व प्रकाश यादव है कि इतना बताकर मुखबिर खास हट बढ़ गया कि एकाएक पुलिस बल द्वारा घेरकर आवश्यक बल प्रयोग कर महुजा मोड़ पर खड़े दोनो ब्यक्तियो को समय करीब 06.40 बजे कारण बताकर हिरासत पुलिस मे लिये गये । पकड़े गये दोनो व्यक्तियों से नाम पता पूछा तो एक व्यक्ति ने अपना नाम रामलवट यादव पुत्र धनई यादव उम्र करीब 43 वर्ष निवासी ग्राम सोनहरा थाना बरदह जनपद आजमगढ़ बताया तथा दूसरे ने अपना नाम ओमप्रकाश यादव उर्फ प्रकाश यादव पुत्र बेकारू यादव निवासी ग्राम सोनहरा थाना बरदह जनपद आजमगढ़ बताया उपरोक्त गिरफ्तारशुदा दोनो अभियुक्तगण थाना हाजा के मु0अ0सं0 69/21 धारा- 147/323/504/302/34 भादवि व धारा 7 सीएलए एक्ट में नामजद तथा वांछित अभियुक्त हैं ।
पंजीकृत अभियोग
मु0अ0सं0 69/21 धारा- 147/323/504/302/34 भादवि व धारा 7 सीएलए एक्ट 6.आपराधिक इतिहास-

अहरौला पुलिस 02 नफर वारण्टी को गिरफ्तार कर भेजा
न्यायिक मजिस्ट्रेट जनपद आजमगढ़ का मुकदमा नम्बर 3247/2020 धारा 323/504/506 भादवि मे वारण्टीगण की तारिख पेशी दिनांक 23.04.2021 के अनुपालन मे वारण्टी 1. जगरोपन पुत्र मुरली प्रजापति 2. राजकुमार पुत्र मुरली निवासीगण ग्राम बहेरा थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ को उनके घरों से दबिश देकर गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायालय किया

जीयनपुर पुलिस ने मुकदमें में 02 वारंटी अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर भेजा जेल
कार्यालय द्वारा प्राप्त वारन्ट मा0 न्यायालय FTC कोर्ट आजमगढ मु0नं0 389/21 धारा 498A,323,504,506 भादवि से सम्बन्धित वारन्टियो की तलाश करते हुए उनके घऱ से ग्राम फत्तेपुर थाना जीयनपुर आजमगढ के घर दविश दिया गया तो दो व्यक्ति अपने घर के सामने चारपाई पर बैठे मिले जो पुलिस को अचानक देख कर भागना चाहे की हमराह का0 के मदद से मौके पर ही पकड लिया गया । पकडे गये व्यक्तियों से उनका नाम पता पुछा गया तो अपना नाम क्रमशः 1. संजय सिंह पुत्र समझावन सिंह नि0ग्रा0फत्तेपुर थाना जीयनपुर व 2. समझावन सिंह पुत्र जंगी सिंह नि0ग्रा0 फत्तेपुर थाना जीयनपुर आजमगढ बताये। पकडे गये व्यक्तियो को वारन्ट के सम्बन्ध में बताते हुए समय 7.45 बजे गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायालय कियि

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सरकारी योजनाओं से वंचित है हैदराबाद के ग्रामीण मीरा चौहान

Mon Apr 5 , 2021
सरकारी योजनाओं से वंचित है हैदराबाद के ग्रामीण मीरा चौहान आजमगढ़/ 5 अप्रैल 2021 को पल्हनी ब्लॉक के अंतर्गत आने वाला गांव हैदराबाद उर्फ छतवारा गांव का भ्रमण करके न्यूज़ टीम ने गांव की समस्याओं को लेकर जनता की राय जानी।गांव के चौहान बस्ती के लोगों का कहना है की […]

You May Like

advertisement