पुलिस अधिकारियों ने जुलूस ए मोहम्मदी के रास्तो का निरीक्षण किया,कमेटी ने की बैठकअमन के पैग़ाम के साथ निकलेगा जुलूस ए मोहम्मदी

पुलिस अधिकारियों ने जुलूस ए मोहम्मदी के रास्तो का निरीक्षण किया,कमेटी ने की बैठक
अमन के पैग़ाम के साथ निकलेगा जुलूस ए मोहम्मदी

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : पुलिस के आला अधिकारियों ने जुलूस ए मोहम्मदी के रास्तो का दौरा किया,जुलुस ए मोहम्मदी के पदाधिकारियों के साथ एडीजी पी.सी मीणा, एसएसपी घुले सुनील चंदभान,एसपी सिटी राहुल भाटी,सीओ श्वेता यादव,सीओ राजेश कुमार,कोतवाली इस्पेक्टर धर्मेंद्र, बारादरी इस्पेक्टर हिमांशु निगम,प्रेमनगर इस्पेक्टर राजेश कुमार, किला इस्पेक्टर राजीव कुमार एवं चौकी इंचार्ज,कमेटी के शान अहमद रज़ा,हाजी जावेद खान,मोहम्मद ऐजाज़, शारिक बरकाती के साथ में मूर्ति नर्सिग होम से लेकर कुतुबखाना घण्टाघर तक निरक्षण किया,जानकारी देते हुए पम्मी खान वारसी ने बताया कि जुलूस ए मोहम्मदी की तैयारी जारी हैं।अंजुमन खुद्दाम ए रसूल की बैठक फूलवलान स्थित हाजी उवैस खान के कार्यालय पर सम्पन्न हुई,बैठक में अंजुमन खुद्दाम ए रसूल के सदर हज़रत सय्यद आसिफ़ मियाँ ने कहा कि जुलूस ए मोहम्मदी अदब ओ एतराम के साथ निकाला जाएगा,जुलूस में जो अंजुमन शामिल होती है उनका इस्तक़बाल हैं और सभी को बता दिया गया हैं कि इस बार डीजे को बैन कर दिया हैं इसलिये दुरूद ओ सलाम पढ़ते चले।
सचिव शान अहमद रज़ा ने कहा कि कुतुबखाना पुल का कार्य निर्माणाधीन हैं, इसलिये इस बार 28 सितम्बर को जुलूस का मंच घण्टाघर पर होगा,यहाँ से अंजुमने चलकर इंद्रा मार्केट से मुड़कर ज़िला अस्पताल, कुमार टॉकीज, कोतवाली, नॉवल्टी चौराहा,दरगाह पहलवान साहब से मुड़कर इसलामिया इंटर कॉलेज से खलील हायर सेकंडरी स्कूल से मोड़कर बिहारीपुर ढाल से दरगाह आला हजरत पहुँचेगी, जुलूस ए मोहम्मदी की सरपरस्ती दरगाह आला हजरत के प्रमुख अल्हाज मौलाना सुब्हान रज़ा ख़ाँ सुब्हानी मियाँ और कयादत दरगाह आला हजरत के सज्जादानशीन हज़रत मुफ़्ती अहसन रज़ा ख़ाँ क़ादरी करेंगे।
बैठक में जनसेवा टीम के अध्यक्ष पम्मी खान वारसी और हाजी उवैस खान ने कहा कि अलग अलग मोहल्लो से अंजुमने मुख्य जुलूस में शामिल होती हैं,इसलिये सड़को को गड्डा मुक्त करने साफ़ सफाई की मांग नगर निगम से की एवं पुराने शहर एवं नये शहर के उन बिजली के खम्बो की टेस्टिंग की जाए जिनमें करंट आ जाता हैं उनको दुरुस्त किया जाये।
जुलूस में शामिल होने वाली अंजुमनो से अपील हैं कि प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइंस का पालन करें।बैठक में कई अंजुमनो ने डीजे कैंसिल करने का ऐलान किया।
बैठक में हज़रत सय्यद आसिफ़ मियाँ,पम्मी खान वारसी,शान अहमद रज़ा,हाजी उवैस खान,हाजी शोएब खान,हाजी साकिब रज़ा ख़ाँ,दानिश जमाल,मंजूर हुसैन,मुज़म्मिल खान,अलीम खान,फारूक यार ख़ाँ, अतीक हुसैन चाँद,सय्यद हामिद अली बब्बू मियाँ,मोहम्मद ऐजाज़,शारिक बरकाती आदि सहित मेम्बर शामिल रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार अररिया: ऑपरेशन के बाद डिस्चार्ज महिला के पेट में उठा दर्द और हो गई मौत,परिजनों ने पीएचसी में मचाया हंगामा

Sat Sep 23 , 2023
ऑपरेशन के बाद डिस्चार्ज महिला के पेट में उठा दर्द और हो गई मौत,परिजनों ने पीएचसी में मचाया हंगामा अररियाजिले के नरपतगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में परिवार नियोजन के शल्य चिकित्सा के बाद घर पहुंची महिला की तबियत बिगड़ने के बाद मौत हो गई।जिसको लेकर पीएचसी पहुंचकर परिजनों ने जमकर […]

You May Like

Breaking News

advertisement