वांछित अभियुक्त चढे़ पुलिस के हत्थे

1. थाना हरपुर बुदहट – दहेज हत्या के आरोप में अभियुक्त प्रमोद यादव पुत्र रामहरख यादव निवासी बिगही थाना हरपुर बुदहट जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया। यथा मु0अ0सं0 02/21 धारा 498ए,304बी,201 भादवि व 3/4 डी0पी0 एक्ट।
2. थाना चिलुआताल – दहेज हत्या के आरोप में अभियुक्त संतीरा देवी पत्नी विद्या प्रसाद निवासी सोनबरसा थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया। यथा मु0अ0सं0 816/20 धारा 498ए,304बी,201 भादवि व 3/4 डी0पी0 एक्ट।
3. थाना खजनी – अनाज चोरी के आरोप में अभियुक्तगण 1. अरविन्द निषाद पुत्र कोमल निषाद निवासी पिपरी थाना सिकरीगंज जनपद गोरखपुर 2. सुखविन्दर पुत्र लालजी निषाद निवासी तालनवर थाना खजनी जनपद गोरखपुर 3. सिन्टू निषाद उर्फ कोईल पुत्र दिनेश निषाद निवासी तालनवर थाना खजनी जनपद गोरखपुर 4. संदीप यादव पुत्र अर्जुन यादव निवासी तहसील रोड सहजनवा थाना सहजनवा जनपद गोरखपुर 5. चन्द्रमोहन बेलदार पुत्र परमहंस बेलदार निवासी महिलवार थाना खजनी जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया। बरामदगी 01 अदद मैजिक वाहन, 77 बोरी गेंहूॅ, 02 बोरी चावल यथा मु0अ0सं0 06/21 धारा 379,411 भादवि।
4. थाना खजनी – मोटरसाईकिल चोरी के आरोप में वांछित अभियुक्तगण 1. दीनानाथ यादव उर्फ गुड्डू पुत्र सदानन्द उर्फ सदई निवासी कस्बा संग्रामपुर थाना खजनी जनपद गोरखपुर 2. कन्हैया पुत्र स्व0 केदार निवासी बालेमिया का मैदान थाना तिवारीपुर जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया। बरामदगी 01 अदद चोरी की मोटरसाईकिल यथा मु0अ0सं0 123/19 धारा 379,411 भादवि व अन्य 4 अभियोग खजनी व गीडा से।
5. थाना पीपीगंज – मारपीट, छेड़खानी व दुष्कर्म के आरोप में अभियुक्त राजपाल उर्फ छोटू पुत्र ओमप्रकाश निवासी शिवपुर थाना पीपीगंज जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया। यथा मु0अ0सं0 778/20 धारा 147,323,504,506,352,354क,452,376 भादवि ।
6. थाना तिवारीपुर – अपहरण के आरोप में अभियुक्तगण 1. नीरज कुमार संजीव कुमार निवासी सैनी कालोनी थाना किला जनपद पानीपत हरियाणा 2. सुस्कान पुत्री अहमद अली निवासी सिधारीपुर भिटनी मदरसा थाना तिवारीपुर जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार कर सम्बन्धित अपहृता की बरामदगी की गयी। यथा मु0अ0सं0 841/20 धारा 363 भादवि।
7. थाना तिवारीपुर – चोरी के आरोप में अभियुक्तगण 1. सायमा खातून पत्नी मो0 वसीम निवासी मोतीलाल बगिया रसूलपुर थाना गोरखनाथ जनपद गोरखपुर 2. रामसिंहासन वर्मा पुत्र स्व0 धर्म देव प्रसाद निवासी सुभाषनगर थाना गोरखनाथ जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया। बरामदगी 4 अदद पीली धातू की अंगुठी, एक अदद पीली धातू की बाली व 4600 रूपया नगद यथा मु0अ0सं0 04/21 धारा 380,411 भादवि।
8. जनपदीय पुलिस द्वारा 151 दं0प्र0सं0 के अन्तर्गत की गयी कार्यवाही 23 मुकदमा, 44 व्यक्ति ।
9. जनपदीय पुलिस द्वारा कुल 58 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
10. जनपदीय पुलिस द्वारा एमवी एक्ट में 315 वाहनों का चालान कर 91700 रू0 समन शुल्क वसूल किया गया ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड:-मुख्यमंत्री रावत ने कई क्षेत्रों के लिए सड़कों के कार्यों को मंजूरी दी,

Wed Jan 6 , 2021
उत्तराखंड:-मुख्यमंत्री रावत ने कई क्षेत्रों के लिए सड़कों के कार्यों को मंजूरी दी,प्रभारी संपादक उत्तराखंडसागर मलिक देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कई विधानसभा क्षेत्रों में लोक निर्माण विभाग के तहत नई सड़कों के निर्माण और पुरानी सड़कों की मरम्मत कार्यों के साथ ही अन्य कार्यों के लिए वित्तीय स्वीकृति के […]

You May Like

advertisement