मेहनगर तहसील बार एसोसिएशन के वरिष्ठ अधिवक्ता श्री तेज प्रताप सिंह को स्थानीय पुलिस थाना मेहनगर द्वारा मुकदमे मे आरोपित अधिवक्ता को रास्ते से उठाने को लेकर अधिवक्ताओं ने जुलूस निकालकर उपजिला मजिस्ट्रेट को सौपा ज्ञापन
मेहनगर आजमगढ़ तेज प्रताप सिंह जो आज दिनांक 27/5/2024 को तहसील आ रहे थे कि मेहनगर के निकट कुसमुलिया तिराहे पर पहले से ही घात लगाकर पुलिस विभाग के कर्मचारी बैठे थें जैसे हि अधिवक्ता तेज प्रताप सिंह तिराहे पर पहुंच कि पुलिसकर्मियों द्वारा मोटर साइकिल रुकवा कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया । पुलिस विभाग की इस प्रकार की कार्य प्रणाली को लेकर आक्रोश जताते हुए घोर निंदा करता है । एवं सदन उत्तर प्रदेश सरकार से निम्न मांग करता है।
1- फर्जी मुकदमे में गिरफ्तार वरिष्ठ अधिवक्ता तेज प्रताप सिंह को तत्काल रिहा किया जाए।
2- जिस केस में अधिवक्ता को फर्जी तरीके से अभियुक्त बनाया गया है ।
उस केस में जानबूझकर मुख्य दोषी लोगों को अभियुक्त नहीं बनाया गया है। पुनः जांच कर मुख्य दोषी लोगों को अभियुक्त बनाया जाए।
3- पुलिस के गलत रवैये के खिलाफ अधिवक्ता संघ मेंहनगर विरोध स्वरूप 1 जुलाई 2024 तक समस्त न्यायालय में न्यायिक कार्य से विरत रहेगा एवं 1 जुलाई को मीटिंग बुलाकर अग्रिम कार्रवाही तय होगी। 4- समस्त कार्यवाही की सूचना ज्ञापन के माध्यम से माननीय राज्यपाल महोदय उत्तर प्रदेश शासन के जरिए उप जिला अधिकारी महोदय मेहनगर को दिया जाए।
इस मौके पर तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अनील कुमार वर्मा सहित वनरायन, सुशील कुमार राय, रामबरत सरोज, लक्ष्मण,शिवानंद यादव, शोभनाथ यादव, हरिलाल यादव, मनोज सिंह, कमलेश सिंह सहित तहसील बार के दर्जनो अधिवक्ता उपस्थित रहें।