बिहार:दो कांडों में वांछित अपराधियों को पुलिस ने भेजा जेल

दो कांडों में वांछित अपराधियों को पुलिस ने भेजा जेल

सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत दो कांडो के उद्भेदन में सदर पुलिस को बड़ी उपलब्धि हाथ लगी है सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एसके सरोज ने प्रेस वार्ता कर पत्रकारों को बताया कि वर्ष 2021 में सबा प्लाई फैक्ट्री के मैनेजर से हथियार के बल पर सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल सहित 44,000 नगर लूट लिया था मैनेजर के आवेदन पर सदर कांड संख्या 580/21 दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा था कि गुलाब बाग में हिमानी आयल की गोदाम में गार्ड को बंधक बना शटर काटकर 261 टीना रिफाइंड तेल लूट लिया था गोदाम के मालिक के आवेदन पर कांड संख्या 625/21दर्ज करने के बाद अनुसंधान करते हुए अपराधी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज गया था और शेष बचे अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिये कि छापेमारी की जा रही थी फरार चल रहे थे अभियुक्त में मोहम्मद मुस्ताक, मो एजाज ,दोनो साकिन आईना महल, मुकेश चौधरी एवं मोहम्मद मंटू दोनों साकिन पूर्णिया सिटी सहित हीरालाल चौहान साकिन हसदा को पकड़कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है घटना की जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ के सरोज ने बताया कि इन अपराधियों गिरफ्तारी के लिए छापेमारी दल का गठन किया गया था जिस टीम में सदर थाना अध्यक्ष मधुरेंद्र किशोर पुलिस अवर निरीक्षक वरुण झा पुलिस अवर निरीक्षक संतोष कुमार सहित अन्य पुलिस जवान को इसकी जिम्मेदारी दी गई थी जिसे पकड़ कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अम्बेडकर नगर: पहरे में परीक्षा और अविश्वास

Fri Mar 25 , 2022
परीक्षाओं को सीखे गए ज्ञान कौशल और योग्यताओं के मापन का निकष कहा जाता है।यही कारण है कि परीक्षा शब्द को परित: दृष्यति इति परीक्षण: कहकर विद्वानों ने परिभाषित किया है।जिससे यह प्रमाणित होता है कि जो मापनी व्यक्तियों या परीक्षार्थियों के मानस में अवधारित स्मृति स्वरूप ज्ञान के बाह्य […]

You May Like

advertisement