पुलिस ने छीना सीएम का पुतला

पुलिस ने छीना सीएम का पुतला
रिपोर्टर- जफर अंसारी
स्थान- हल्द्वानी

एंकर- मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के 2 दिन के हल्द्वानी के दौरे को लेकर कांग्रेस के विरोध को पुलिस ने बलपूर्वक कुचलने का प्रयास किया। हल्द्वानी के बुध पार्क में मुख्यमंत्री का पुतला फूंकने जा रहे कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को पहले पुलिस ने रोकने की कोशिश की, लेकिन जब वह नहीं माने तो पुलिस ने बलपूर्वक उनसे मुख्यमंत्री का पुतला छीन लिया, इस दौरान पुलिस की कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से नोकझोंक और धक्का-मुक्की भी हुई, कांग्रेस नेता हेमंत साहू ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री राज्य के विकास को लेकर हर तरफ नाकाम नजर आ रहे हैं, लेकिन जब भी विपक्ष मुख्यमंत्री के दौरे का विरोध करता है तो मुख्यमंत्री पुलिस को हथियार बनाकर विपक्ष की आवाज को दबाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन वे अपने इस मकसद में कामयाब नहीं हो पाएंगे, क्योंकि हल्द्वानी में आईएसबीटी, स्टेडियम, चिड़ियाघर और रिंग रोड जैसी घोषणाओं को करने के बाद इन योजनाओं पर काम आज तक आगे नहीं बढ़ पाया है जो राज्य सरकार की नाकामी है, हालांकि जिस स्थान पर कांग्रेस कार्यकर्ता मुख्यमंत्री का पुतला फूंकने जा रहे थे वह स्थान प्रशासन द्वारा धरना प्रदर्शन के लिए निर्धारित किया गया है, पुलिस ने विपक्ष के हाथों से पुतला क्यों छीना इस पर पुलिस कोई साफ़ जवाब नहीं दे पाई और उन्होंने कहा की आला अधिकारियों से जिस तरह के दिशा निर्देश मिले हैं वह अपनी कार्यवाही कर रहे हैं।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कांग्रेसियों से पुलिस ने छीना सीएम का पुतला जमकर हुई बहस हल्द्वानी से अंकुर

Thu Feb 18 , 2021
कांग्रेसियों से पुलिस ने छीना सीएम का पुतला जमकर हुई बहसहल्द्वानी से अंकुर मुख्यमंत्री के हल्द्वानी पहुंचने से पहले कांग्रेसियों ने आज तिकोनिया चौराहे स्थित बुध पार्क को पर मुख्यमंत्री का पुतला दहन कार्यक्रम का आयोजन किया पर लेकिन जैसे ही कांग्रेसी बुद्ध पार्क पर मुख्यमंत्री का पुतला दहन करने […]

You May Like

Breaking News

advertisement