थाना सीबीगंज पुलिस द्वारा दुष्कर्म के आरोपी को किया गया गिरफ्तार

थाना सीबीगंज पुलिस द्वारा दुष्कर्म के आरोपी को किया गया गिरफ्तार
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली, सीबीगंज: थाना सीबीगंज पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दुष्कर्म के एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले गया था। साथ ही पीड़ित परिवार को नाबालिग लड़की को वापस लाकर देने की बात कहने पर गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी भी दी गई थी।
पुलिस द्वारा दर्ज कराए गए मामले में पीड़ित पक्ष ने आरोप लगाया था कि गैर समुदाय का आरोपी व्यक्ति उनकी नाबालिग बेटी को बहकाकर अपने साथ ले गया और विरोध करने पर परिवार को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकियाँ दी गईं। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना सीबीगंज पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। तथा आरोपी के अन्य चार सहयोगियों के खिलाफ भी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर एक अभियुक्त आजाद पुत्र बुन्दन नि0ग्राम वोहित को तिलियापुर से परधोली जाने बाले मार्ग से 50 मीटर दूर से गस्त के दौरान गिरफ्तार कर लिया है। तथा गिरफ्तार शुदा अभियुक्त आजाद उपरोक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
थाना प्रभारी निरीक्षक अभिषेक कुमार ने बताया कि बालिकाओं की सुरक्षा एवं अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।