थाना कोतवाली आजमगढ़ कि पुलिस ने घण्टे के अन्दर सोने की चैन स्नैचर करने वाली दो महिला चैन स्नैचर को किया गिरफ्तार, सोने की चैन बरामद

थाना कोतवाली आजमगढ़ कि पुलिस ने
24 घण्टे के अन्दर सोने की चैन स्नैचर करने वाली दो महिला चैन स्नैचर को किया गिरफ्तार, सोने की चैन बरामद

थाना कोतवाली आजमगढ़ कि पुलिस ने
24 घण्टे के अन्दर सोने की चैन स्नैचर करने वाली दो महिला चैन स्नैचर को किया गिरफ्तार, सोने की चैन बरामद

विवेक जायसवाल की रिपोर्ट
बुढ़नपुर आजमगढ़ दिनांक 07.09.2021 को वादी एजाज अहमद पिता अब्दुल कलाम ग्राम राजेसुल्तानपुर थाना राजेसुल्तानपुर जिला अम्बेडकर नगर द्वारा एक प्रार्थना पत्र दिया गया। जिसमें बताया गया कि मैं,मेरी माँ मरियम व मेरी पत्नी रजिया बानो ब्रह्मस्थान से ऑटो रिक्शा में बैठकर जिला अस्पताल आजमगढ़ जा रहे थे कि रास्ते में पाण्डेय बाजार के आगे मेरी माँ का चैन उसमें बैठी दो औरतों ने चुरा लिया। मुझे शक हुआ तो मैंने शोर मचाई तब तक यह दोनों भाग गयीं। जिसके सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 278/21 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ श्री सुधीर कुमार सिंह द्वारा चलाये जा रहे अभियान अपराध नियंत्रण व अपराधियो की गिरफ्तारी के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री पंकज कुमार पाण्डेय तथा क्षेत्राधिकारी (नगर) श्री सिद्धार्थ तोमर के कुशल पर्वेक्षण व प्र0नि0 के. के. गुप्ता के नेतृत्व में अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु थाना कोतवाली पर अलग –अलग टीम गठित कर अपराध/अपराधियो की धड़ पकड़ करने हेतु हेतु लगातार प्रयास के क्रम में –
दिनांक 8.9.21 को उ0नि0 कमलनयन दूबे मय हमराह का0 बिन्द्रेश कुमार गौड़ , का0 अरूण कुमार पाण्डेय, का0 सोनू यादव व हस्बुल तलब हमराही म0का0 सुनीता व म0का0 अनीता देवी के साथ मु0अ0सं0 278/21 धारा 379 भादवि में क्षेत्र में मामूर था कि मुखविर खास द्वारा सूचना मिली कि दो महिलायें जो आटो मे बैठी महिला का चैन काटी थी इस समय जिला अस्पताल आजमगढ़ मे घूम रही है उसमे से एक ने गोद मे बच्चा भी लिया है । अगर जल्दी किया जाय तो पकड़ी जा सकती है । इस सूचना पर विश्वास करके मय मुखबीर खास के जिला चिकित्सालय आजमगढ गेट नं0 2 पर पहुँचा तो मुखबीर खास ने ईशारा करके बताया कि साहव वही वो महिलाये है इतना बताकर मुखबिर खास हट बढ़ गया । हम पुलिस वालो को देखकर अभियुक्तागण तेज कदमो से भागने लगी । हमराही महिला कर्म0गण की मदद से आवश्यक बल प्रयोग करके घेर घार कर एक बारगी समय करीब 08.30 बजे नाम पता पूछा गया तो पहले ने अपना नाम 1. मीरा देवी पत्नी गोविन्द प्रसाद निवासी लखनापार थाना बढ़हलगंज जनपद गोरखपुर व दूसरी ने अपना नाम 2. सुमन पत्नी बिरजू निवासी लखनापार थाना बड़हलगंज जनपद गोरखपुर गोद मे 10 माह का लड़का विराट को लिए हुए बताया पास से सोने की चैन बरामद हुआ । दोनों अभियुक्तागण को गिरफ्तार कर अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही की जा रही है।
पूर्व पंजीकृत अभियोग का विवरण—

  1. मु0अ0सं0 278/21 धारा 379/411 भादवि
    गिरफ्तार अभियुक्त –
  2. मीरा देवी पत्नी गोविन्द प्रसाद निवासी लखनापार थाना बढ़हलगंज जनपद गोरखपुर व
  3. सुमन पत्नी बिरजू निवासी लखनापार थाना बड़हलगंज जनपद गोरखपुर
    बरामदगी माल का विवरण-
    1- एक अदद सोने की चैन।
    गिरफ्तारी करने वाली टीम
    1.उ0नि0 कमलनयन दूबे चौकी प्रभारी बलरामपुर
    2.कां0 बिन्द्रेश कुमार गौड़
    3.कां0 अरूण कुमार पाण्डेय
    4.कां0 सोनू यादव
    5.म0कां0 सुनीता
    6.म0कां0 अनिता देवी
    समस्त थाना कोतवाली आजमगढ़
    वी वी न्यूज़ तहसील संवाददाता विवेक जायसवाल की रिपोर्ट

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सदानंद सिंह के निधन पर कांग्रेस में शोक की लहर,पूर्व सांसद पप्पू सिंह

Wed Sep 8 , 2021
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सदानंद सिंह के निधन पर कांग्रेस में शोक की लहर,पूर्व सांसद पप्पू सिंह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सदानन्द सिंह के निधन से बिहार के राजनैतिक क्षितिज का एक दमदार सितारा सदा के लिये औझल हो गया उनके देहावशान की खबर सुनकर मन अत्यंत ही व्यथित और […]

You May Like

Breaking News

advertisement