थाना नवाबगंज द्वारा 500 रुपये के नकली नोटों (कुल 80 नोट) के साथ दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)

बरेली : थाना नबाबगंज पुलिस द्वारा गत दिनांक 14.09.2024 की रात्रि में थाना नवाबगंज पुलिस टीम द्वारा रात्रि गस्त/चैकिंग की जा रही थी तभी सूत्रों के माध्यम से सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति रिछौला मंडी के पास खडे है, जिनके पास नकली करेंसी नोट है, जो मण्डी में आने वाले व्यापारी एवं लोगो को चलाने की फिराक में है। इस सूचना पर थाना नवाबगंज पुलिस टीम द्वारा रिछौला पुलिया पर पहुंचे तो सडक किनारे 06 व्यक्तियो खडे दिखायी दिये जो पुलिस टीम को देखकर अपनी-अपनी मोटर साईकिल से भागने का प्रयास करने लगे 04 व्यक्ति अपनी मोटर साईकिल से मौके से हाफिजगंज की और भाग गये तथा हडबडाहट में अन्य दो व्यक्तियो ने बैठना चाहा परन्तु बैठ नही पाये जिनको थाना नवाबगंज पुलिस टीम के द्वारा पकड लिया। मोटरसाइकिल से भागे हुए व्यक्तियों का पुलिस द्वारा पीछा किया गया तो नही मिले। गिरफ्तार व्यक्तियो में से एक ने अपना नाम आशिफ पुत्र इशहाक निवासी ग्राम परसाखेडा थाना सीबी गंज जिला बरेली बताया जिसकी जामा तलाशी से 500- 500 के 40 नोट नकली करेंसी कुल बीस हजार रूपये जिन सभी नोटो पर क्रम संख्या 2UP816971 अंकित है बरामद हुए। तथा दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम मो0 शोएब पुत्र अहमद हुसैन निवासी ग्राम रतनानंदपुर थाना नवाबगंज जिला बरेली बताया जिसकी जामा तलाशी से 500 – 500 के 40 नोट नकली करेंसी कुल बीस हजार जिन सभी नोटो पर क्रम संख्या 2UP816972 अंकित है बरामद हुए। पूछताछ पर पकडे गये दोनो अभियुक्तो ने बताया कि तालिब हुसैन एवं इरफान कही बाहर से नकली नोट लाते है, और हम सब इन नकली नोटो (करेंसी) को बाजारो मे चला देते है। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर अभियुक्तगण के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Like

Breaking News

advertisement

call us