Uncategorized
थाना प्रेमनगर पुलिस को बड़ी सफलता, वाहन चोर गिरोह का किया पर्दाफाश

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : थाना प्रेमनगर पुलिस ने वाहन चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाते हुए दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई में आरोपियों के कब्जे से तीन स्कूटी एवं दो मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं।
पुलिस के अनुसार, यह गिरफ़्तारी मुखबिर की सूचना गश्त के दौरान संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखते हुए की गई। पूछताछ में अभियुक्तों ने वाहन चोरी की कई घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया है। बरामद वाहन अलग-अलग क्षेत्रों से चोरी किए गए पुलिस द्वारा आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है और यह भी पता लगाया जा रहा है कि गिरोह में और कौन-कौन शामिल हैं। प्रेमनगर थाना प्रभारी ने आमजन से अपील की है कि यदि कोई भी व्यक्ति वाहन चोरी या अन्य संदिग्ध गतिविधियों की सूचना देता है, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।