जालौन: एसडीएम व पुलिस क्षेत्राधिकारी की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस का किया गया आयोजन

एसडीएम व पुलिस क्षेत्राधिकारी की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस का किया गया आयोजन

रिपोर्टर :- अविनाश शाण्डिल्य के साथ विबेक द्विवेदी

जालौन/कोंच :-उपजिलाधिकारी के के सिंह व पुलिस क्षेत्राधिकारी शैलेन्द्र कुमार वाजपेयी की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। उपजिलाधिकारी ने कहा कि प्रदेश सरकार की मंशानुरूप थाना समाधान दिवस में आए हर फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना जाए और समय सीमा के अंतर्गत उनका निस्तारण सुनिश्चित किया जाए ताकि फरियादियों को इधर-उधर अपनी समस्याओं को लेकर भटकना न पड़े। शिकायतों के निस्तारण की गुणवत्ता की जांच अब फरियादियों के मोबाइल पर बात कर की जाएगी यदि निस्तारण में फर्जीवाड़ा मिलता तो निश्चित ही निस्तारण करने वाले अधिकारी व कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी। उन्होंने कहा कि जमीनी विवादों की शिकायतों को सूचीबद्ध किया जाए तथा राजस्व और पुलिस द्वारा गठित टीम मौके पर जाकर बिना किसी पक्षपात के उन शिकायतों का समय अवधि के अंदर उनका निस्तारण सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि संबंधित लेखपाल भी अपने दायित्वों को पूर्ण निष्ठा पूर्वक निर्वहन करें आमजन की शिकायतों में गलत रिपोर्ट प्रस्तुत न करें यह सुनिश्चित रहे। पुलिस क्षेत्राधिकारी शैलेन्द्र कुमार वाजपेयी ने कहा कि थाना समाधान दिवस में आई छोटी-बड़ी सभी शिकायतों को सूचीबद्ध कर रजिस्टर में दर्ज किया जाए तथा उनका समय सीमा के अंतर्गत मौके पर जाकर निस्तारण सुनिश्चित किया जाए ताकि उन प्रकरणों की पुनरावृत्ति न हो पाए।

इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक कोंच नागेंद्र कुमार पाठक,एडिशनल इंस्पेक्टर वीरेन्द्र सिंह, सागर चौकी प्रभारी संजय पाल, मंडी चौकी प्रभारी सुनील कुमार सैनी, सुरही चौकी प्रभारी शिवशंकर सिंह,दरोगा सर्वेश कुमार, दरोगा लाल बहादुर, सदर लेखपाल अखिलेश कुशवाहा, आर आई नगर पालिका परिषद कोंच सुनील कुमार यादव सहित आदि अधिकारी /कर्मचारी मौजूद रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जालौन: पंद्रहवीं पुण्य तिथि पर याद किए गए साहित्यकार व पत्रकार कृष्णगोपाल रिछारिया

Sun Dec 25 , 2022
पंद्रहवीं पुण्य तिथि पर याद किए गए साहित्यकार व पत्रकार कृष्णगोपाल रिछारिया रिपोर्टर :- अविनाश शाण्डिल्य के साथ विबेक द्विवेदी कोंच जालौन कोंच। वरिष्ठ पत्रकार पुरुषोत्तमदास रिछारिया के पिता और साप्ताहिक ‘रिछारिया दर्शन’ के संस्थापक/ प्रधान संपादक रहे स्व. कृष्णगोपाल रिछारिया को उनकी पंद्रहवीं पुण्य तिथि पर श्रद्घांजलि देते हुए […]

You May Like

Breaking News

advertisement