आज़मगढ़:वकील की जमीन पर पुलिस ने कराया कब्जा सिविल बार के वकीलों ने हड़ताल कर किया चक्का जाम

जाम रास्ते से डीएम को वापस कर लौटाया

आजमगढ़: गिरिजाघर चौराहे पर दिवानी एशोसिएशन बार के वकीलों ने वकील के पुश्तैनी जमीन पर दूसरे का कब्जा खिलाने का आरोप लगाकर पुलिस के खिलाफ दीवानी बार एसोसिएशन आजमगढ़ के अधिवक्ताओं ने हड़ताल कर कचहरी के सामने चक्का जाम कर दिया। इस दौरान पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। वहीं आवास से कार्यालय की तरफ आ रहे डीएम के वाहन को भी नहीं जाने दिया गया। डीएम को वापस दूसरे रास्ते पर लौटना पड़ा। उधर अधिवक्ताओं की हड़ताल से जनपद के दूरदराज क्षेत्रों से अपने मुकदमे की पैरवी को आए वाद कार्यों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। दीवानी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामप्यारे सिंह ने बताया कि सिविल कोर्ट के अधिवक्ता देवेंद्र राम की तहबरपुर थाना क्षेत्र में पुश्तैनी भूमि है। उसी भूमि पर स्थानीय थाना पुलिस ने दूसरे की मंडई को जबरन रखवा दिया। अध्यक्ष ने बताया कि एसओ अभी थाने पर नए ही आए हैं तभी लेकिन आते ही अधिवक्ता की भूमि पर पैसा लेकर कब्जा दिलाने लगे। जिससे अधिवक्ताओं में खासा आक्रोश है। इसी को लेकर बार एसोसिएशन की कोर्ट खुलने के बाद सुबह बैठक हुई और न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया गया। अध्यक्ष ने चेतावनी दी कि जब तक अधिवक्ता की भूमि पर उनका कब्जा दखल नहीं कराया जाएगा तब तक वकील हड़ताल पर रहेंगे और इसी प्रकार से चक्का जाम करते रहेंगे। पुलिस को दी बड़ी चेतावनी

ऐसे और पोस्ट देखने के लिए और VV NEWS वैशवारा से जुड़ने के लिए क्लिक करें 👇👇

https://kutumbapp.page.link/Pta6ZNZXVdQS1vas5

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सूट-बूट में शादी में शामिल हुआ शातिर चोर, दिया लाखों की चोरी को अंजाम, सीसीटीवी में कैद वारदात

Mon Nov 22 , 2021
कटनी: अभी तक आपने आमतौर पर चोरी की घटना तो बहुत देखी होंगी, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे चोर एसे चोर के बारे में बताने जा रहे हैं, जो शादियों पार्टियों में बकायदा सूट-बूट पहन कर जाता है और मेहमानों के बीच बैठकर मौका पाते ही वहां पर वारदात […]

You May Like

advertisement