पुलिस मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर अवैध पिस्टल व कारतूस के साथ चढ़़ा पुलिस के हत्थे

अपराध नियंत्रण, अपराधियो की गिरफ्तारी एवं आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के क्रम में थाना कोतवाली पर अलग –अलग टीम गठित कर अपराध/ अपराधीयो की धड़ पकड़ करने हेतु लगातार संन्दिग्ध व्यक्ति / वाहनों की चेकिंग की जा रही थी की
मुखबिर द्वारा सूचना मिला कि PAC कैम्प ITI स्कूल के पास हरीश्चन्द्र यादव C रूदल यादव हो रहे पंचायत चुनाव में कुछ लोगों डराने धमकाने की नीयत से गाँव में जाने वाला है। उनके पास नाजायद असलहा है। मुखबिर की बात को गम्भीरता से लेते हुए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली व प्रभारी चौकी पहाड़पुर व प्रभारी चौकी एलवल चौकी बलरामपुर जैसे ही PAC के पास ITI स्कूल पर पहुँचे कि सभी पुलिस वालों को मुखबिर ने रोकते हुए कहा कि सामने जो आदमी खड़ा है वही हरिश्चन्द्र यादव C रूदल यादव है। पुलिस वाले एक दूसरे आपस में इशारा करते हुए घेराबन्दी करते हुए उक्त व्यक्ति के ओर बढ़े कि पुलिस वालों अपनी ओर बढ़ता देख चौककर जब तक पुलिस वालें कुछ समय पाते कि जान से मारने की नीयत से लक्षित कर फायर कर दिया कि और भागने लगा । कि उपर वाले का शुक्र रहा कि पुलिस वाले बाल बाल बच गये और आपस में पुलिस वाले एक दूसरे उक्त व्यक्ति पकड़ने हेतु ललकारते हुए दौड़ कर कुछ ही दुर पर घेर घार कर पकड़ लिए कि पकड़े गये व्यक्ति से उसका नाम पता पूछे तो उसने अपना नाम हरिश्चन्द्र यादव C रूदल यादव पुत्र मल यादव निवासी ग्राम मनचोभा थाना तवाली जनपद आजमगढ़ बताया। अभियुक्त के कब्जे से एक अदद पिस्टल 32 बोर व तीन अदद जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। उसकी निशानदेही पर फायरशुदा एक अदद खोखा कारतूस भी बरामद हुआ। अभियुक्त अन्तर्गत धारा 307 भा.द.वि. व 3 /25 A Act का परिभाषित अपराध कारित करने के अपराध में समय करीब 9.30 Pm पर हिरासत में लेकर भेजा जेल।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

गोरखपुर। कोरोना काल में सभी सरकारी अस्पतालों में बंद रहेंगे ओपीडी

Sun Apr 18 , 2021
*योगी सरकार का बड़ा फैसला *कोरोना काल में सभी सरकारी अस्पतालों में बंद रहेंगे ओपीडी रिपोर्टर / सोनी चौहान कैम्पियरगंज लखनऊ। कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए यूपी की योगी सरकार ने अस्पतालों के जनरल ओपीडी को बंद कर दिया है। इतना ही नहीं इस बीच होने वाले […]

You May Like

advertisement