वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
जिला पुलिस की अलग-अलग टीमों ने युवाओं को किया जागरूक।
कुरुक्षेत्र : कुरुक्षेत्र पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस महानिदेशक हरियाणा श्री शत्रुजीत कपूर व अतिरिक्त महानिदेशक राज्य नारकोटिकस कंट्रोल ब्यूरो ओपी सिंह के आदेशों की पालना करते हुए जिला पुलिस द्वारा 12 जून से 26 जून तक नशा-मुक्त पखवाडा मनाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह भोरिया के मार्ग-निर्देश में जिला पुलिस विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से युवाओं के साथ-साथ सभी वर्गों को जागरूक किया जा रहा है। इस अभियान के तहत खेल गतिविधियों के माध्यम से युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए प्रोत्साहित कर रही है।
जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अभियान लगातार जारी है। जिला पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा ने युवाओं को नशे से दूर रहने तथा खेलों से जुड़ने के लिए प्रेरित किया जा रहा है । पुलिस टीम द्वारा नशा न करने के लिए युवा वर्ग को जागरूक करके नशा ना करने की शपथ भी दिलवाई जा रही है । पुलिस द्वारा युवा वर्ग से अपील की है कि वे अपने घर, परिवार व क्षेत्र के लोगों को ड्रग एवं हिंसा से बचाने के लिये अपने व आस-पड़ोस के आमजन को भी प्रेरित करें। पुलिस टीम ने कहा कि अगर कोई नशे से पीड़ित व्यक्ति अगर ईलाज करवाना चाहता है तो जिला स्तर पर काम कर रही नशा मुक्ति टीमों या नशामुक्ति केद्रों से सम्पर्क करें। पुलिस टीम ने आमजन से कहा की नशे का कारोबार करने वालों की सूचना राज्य नारकोटिकस कंट्रोल ब्यूरो के मोबाईल नम्बर 90508-91508 तथा जिला पुलिस के मोबाईल नम्बर 74969-85327 पर दें। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाऐगा। इसके साथ-साथ यदि कोई व्यक्ति किसी प्रकार के नशे का आदी है और नशा छोडना चाहता है तो वह भी इस नम्बर पर सम्पर्क कर सकता है। ऐसे व्यक्ति की पुलिस प्रशासन द्बारा हर सम्भव मदद की जायेगी।