2 लाख,13 हजार,155 बच्चों को पिलाई गई पोलियो की दवा, 28 फरवरी और एक मार्च को घर घर जाकर पिलाई जाएगी पोलियो की दवा

जांजगीर चांपा,28 फरवरी,2022/ पल्स पोलियो टीकाकरण महाअभियान के पहले दिन अभिभावकों ने अपने बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का परिचय दिया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस आर बंजारे ने बताया कि पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान  के पहले दिन बूथों के माध्यम से जिले के 2 लाख, 13 हजार,155  बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई।जो लक्ष्य का 90 प्रतिशत है।जिले के  शून्य से 5 वर्ष तक के 2 लाख 35 हजार 792 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है।आज पोलियो ड्रॉप्स पीने से वंचित बच्चों को 28 फरवरी और 1 मार्च को घर- घर जाकर पोलियो की दवा पिलाई जाएगी।कलेक्टर श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने ऐसे अभिभावक जिनके शून्य से 5 वर्ष के बच्चे जिन्हें किसी कारण वश आज बूथ में जाकर पोलियो की दवा नहीं पिलाई गई है, उन्हें 28 फरवरी और 1 मार्च को घर में पोलियों के ड्राप्स अनिवार्य रूप से पिलाने की अपील की है।कलेक्टर ने आज पुराना जिला चिकित्सालय पोलियो बूथ में डेढ़ वर्षीय  लहक लहरें,स्वास्तिका सोम, अनिरुद्ध राठौर, एक वर्षीय आरवी झा,श्रेया सूर्यवंशी और 6 माह की सोनी सिंह पिता शंभू सिंह को पोलियो की दवा पिलाकर राष्ट्रीय पल्स पोलियो महा अभियान का विधिवत शुभारंभ किया।  स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस महत्वपूर्ण स्वास्थ्य अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए -1,560 पोलियो बूथ, 36 ट्रांजिट टीम और 30 मोबाइल यूनिट बनाए गए थे। पल्स पोलियो अभियान के माध्यम से जिले के शहरी क्षेत्रों के 37,300 और ग्रामीण क्षेत्रों के 1 लाख 98 हजार 492 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जा रही है।  जिले के शहरी क्षेत्रों में 37,300 बच्चे एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 1,98,492 इस प्रकार कुल कुल 2,35,792 बच्चों को पोलियो ड्राप्स से लाभान्वित किया जा रहा है।  जिले में 1,560 बूथ  36 ट्रांजिट दल 30 मोबाइल यूनिट बनाई गई । मॉनिटरिंग के लिए 210 पर्यवेक्षक  नियुक्त किए गए ।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

शून्य से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो ड्रॉप्स पिलाने कलेक्टर की अभिभावकों से अपील, कलेक्टर ने एक वर्षीय आरवी झा को पोलियो ड्रॉप्स पिलाकर जिला ब्यापी राष्ट्रीय पल्स पोलियो महा अभियान का किया शुभारंभ, 27 फरवरी को बूथ में, 28 फरवरी और 1 मार्च को घर- घर संपर्क कर पोलियो की दवा पिलाई जाएगी

Mon Feb 28 , 2022
जांजगीर चांपा,28 फरवरी,2022/कलेक्टर श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने आज पुराना जिला अस्पताल स्थित पोलियो बूथ में जांजगीर की एक वर्षीय आरवी झा को पोलियो ड्रॉप्स पिलाकर तीन दिवसीय राष्ट्रीय पल्स पोलियो महाअभियान  का शुभारंभ किया।कलेक्टर ने आज पुराना जिला चिकित्सालय पोलियो बूथ में डेढ़ वर्षीय  लहक लहरें,स्वास्तिका सोम, अनिरुद्ध राठौर, […]

You May Like

Breaking News

advertisement