पूनम सिंह वार्ड नंबर 2 में जाकर लोगों के बीच हर संभव मदद का आश्वासन दिया

रायबरेली
रिपोर्टर विपिन राजपूत
पूनम सिंह वार्ड नंबर 2 में जाकर लोगों के बीच हर संभव मदद का आश्वासन दिया
“सैयद नगर की सड़क बनी मौत का जाल, नेताओं की चुप्पी पर गरजीं पूनम सिंह”
रायबरेली। वार्ड नंबर 2 सैयद नगर के निवासियों के अनुरोध पर पूनम सिंह आज बरईपुर से सैयद नगर रोड पर पहुँचीं। वहां का हाल देखकर वह आक्रोशित हो उठीं—सड़क पर चारों ओर पानी भरा, जगह-जगह गहरे गड्ढे, टूटी-फूटी हालत और रोज होने वाली दुर्घटनाएँ। बच्चों का स्कूल पहुँचना मुश्किल, बुजुर्गों का निकलना खतरे से खाली नहीं।
पूनम सिंह ने कहा—
“यह सिर्फ सड़क की समस्या नहीं, बल्कि नगर पालिका की घोर लापरवाही और जनप्रतिनिधियों की चुप्पी का जीता-जागता सबूत है। अगर सत्ता में बैठे लोग अब भी नहीं जागे तो सैयद नगर से उठी जनता की आवाज़ रायबरेली की राजनीति बदल देगी।”
मौके पर पूर्व सभासद इसरार अहमद, गुड्डू भाई, मुनीर आलम, इसरार भाई (टेंट वाले) सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे। पूनम सिंह ने चेतावनी दी कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो जनता सड़कों पर उतरकर बड़ा आंदोलन करेगी