पक्का आवास ना होने पर गरीब परिवार कच्चे मकानों में रहकर कर रहा गुजर बसर

तालग्राम कन्नौज

पक्का आवास ना होने पर गरीब परिवार कच्चे मकानों में रहकर कर रहा गुजर बसर
जिला संवाददाता प्रशांत कुमार त्रिवेदी/सुमित मिश्रा
जनपद कन्नौज के तालग्राम क्षेत्र के सुताह गांव में एक परिवार ऐसा भी है जो अपना और अपने परिवार का गुजारा घास फूस से बने बंगले में रहकर कर रहा है वही पक्का आवास ना होने पर परिवार कच्चे मकानों में रहकर गुजर-बसर कर रहा है पैसा ना होने के कारण वह मकान को नहीं बनवा पा रहा है सरकारी योजनाओं का लाभ प्रधान के चहेतों को मिल रहा है गरीब असहाय लाचार मजदूर किसान वर्ग सरकारी योजनाओं से वंचित रह जाते हैं एक मां अपने बच्चों का पालन पोषण गुजर बसर कर जीवन यापन काट रही है कई बार आवास के लिए कहा गया ग्राम प्रधान द्वारा अनसुनी की गई परिवार को आवास के नाम पर आश्वासन की घुट्टी पिला दी जाती है वही परिवार की सदस्य महिला ने बताया पति की मृत्यु के बाद बच्चों का भरण पोषण मेहनत मजदूरी कर गुजारा कर रहे हैं कई बार आवास को लेकर ग्राम प्रधान से अवगत कराया उन्होंने हमेशा लिस्ट में नाम जाने की बात कह कर टहला देते है महिला घरेलू उपकरणों से वंचित है ना तो उसके घर में नलकूप है नाही उज्जवला योजना के तहत गैस सिलेंडर है शौचालय ना होने से हम लोग काफी परेशान हैं जब चुनाव का समय आता है तब यही लोग अच्छी अच्छी बातें कर कहानी सुना कर चले जाते हैं सरकारी योजनाओं का लाभ महिला परिवार को नहीं मिल रहा है वही मेहनत मजदूरी कर अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करती है

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पटवारी प्रशिक्षण चयन परीक्षा 2019, त्यागपत्र से रिक्त हुए पदों के लिए प्रतीक्षा सूची से 2 अभ्यर्थियों का चयन

Wed Mar 3 , 2021
      जांजगीर चांपा 3 मार्च 2021/ पटवारी प्रशिक्षण चयन परीक्षा 2019 में चयनित दो प्रशिक्षु पटवारियों द्वारा त्यागपत्र देने के फलस्वरुप रिक्त पदों के लिए प्रतीक्षा सूची से 2 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। कलेक्टर कार्यालय  भू-अभिलेख शाखा से जारी आदेश के अनुसार अनुसूचित जनजाति मुक्त वर्ग […]

You May Like

Breaking News

advertisement