पवई पुलिस मुठभेड़ में 624 पौवा अपमिश्रित शराब, 400 लीटर स्प्रिट व अपमिश्रित शराब बनाने के साऱे उपकरण के साथ तीन गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ श्री सुधीर कुमार सिंह द्वारा चलाये जा रहे अवैध शराब/अपमिश्रित शराब से सम्बन्धित अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी अभियान के तहत आज दिनांक- 20.03.2021 को थानाध्यक्ष श्री अयोध्या तिवारी मय राहियान मय आबकारी टीम के त्रिस्तरी चुनाव के बाबत अवैध शराब परिवहन एवं बिक्री के रोक थाम हेतु अपराध एवं अपराधियों तथा संदिग्ध व्यक्ति की चेकिंग एवं बरामदगी व  गिरफ्तारी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान क्षेत्र मे मामूर थे कि मुखबीर खास द्वारा सूचना मिली की  ग्राम शेरजहापुर से दो व्यक्ति मोटर साईकिल पर सवार होकर अपमिश्रित देशी शराब बिक्री हेतु शाहगंज जाने वाले है इस सूचना पर विश्वास कर के  पुलिस बल व आबकारी टीम मय द्वितीय मोबाईल के प्रस्थान कर  खानजहापुर  पुलिया के पास पहुचकर अपने अपने वाहनो को आड मे खडा कर केग्राम शेरजहांपुर से आने वाले व्यक्तियों का इंतजार करने लगे कि कुछ देर बाद 02 मोटर साइकिलों पर सवार 02 व्यक्ति शेरजहांपुर की ओर से आते हुए दिखायी दिये, जिन्हे देखते ही मुखविर खास ने इशारे से बताया कि साहब वही दो मोटर साइकिल सवार है, जो अपनी मोटर साइकिल की डिग्गियों में शराब की शीशियों को भरकर शाहगंज बेचने के लिए जा रहे है, यह बताते हुए मुखविर खास मौके से हटबढ़ गया कि पुलिसवालो के पास आने पर मोटर साइकिल सवार व्यक्तियों को दोनों तरफ से घेरते हुए रोकने का प्रयास किया गया तो दोनों मोटर साइकिल सवार व्यक्तियों ने अपनी-अपनी मोटर साइकिल को यू टर्न कर भागने का प्रयास किये कि इतने में लोग मोटर साइकिल सवार दोनों व्यक्तियों को घेर मारकर पकड लिये । पकड़े गये व्यक्तियों से उनका नाम-पता पूछते हुए उनकी जामा तलाशी ली गयी तो पहले व्यक्ति ने अपना नाम परघट यादव पुत्र स्व0 रामराज यादव, निवासी-शेरजहांपुर, थाना-पवई, जनपद-आजमगढ़ बताया जिसकी मौजूद कर्मचारीगण की मदद से जामा तलाशी से पैन्ट के दाहिने फेटे से 01 अदद तमंचा 315 बोर मिला, जिसे सावधानी पूर्वक खोल कर देखा गया तो तमंचे के चेम्बर से 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व उसके दाहिने जेब  470 रुपया बरामद हुआ जिसे मैके पर चिटबन्दी किया गया । तथा बरामद शुदा मोटर साइकिल नम्बर यू0पी0-50 के-3744 हीरो होण्डा स्पलेण्डर प्लस की डिग्गी को खोलकर देखा गया तो डिग्गी से 25 अदद शीशी देशी शराब बरामद हुआ। बरामद शीशियों पर विन्डसर नं0 1 देषी शराब तीब्र (मसालेदार), लगभग 5.76 मानक पेय, अधिकतम फुटकर विक्रय मूल्य रुपये 70.00 (समस्त करो सहित), उ0प्र0 में विक्री के लिए, उत्पादक इंडिया ग्लाइकाल्स लि0 (डिस्टलरी डिवीजन) ई-1 सेक्टर 15 गीडा गोरखपुर-273209 उ0प्र0, तीब्रता 36 प्रतिशत वी/वी, मात्रा 200 मि0ली0 अंकित है तथा दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम महीप यादव पुत्र श्री परघट यादव, निवासी-शेरजहांपुर, थाना-पवई, जनपद-आजमगढ़ बताया, जिसकी जामा तलाशी ली गयी तो पहने हुए लोवर के दाहिने जेब से 01 अदद चाकू रामपूरी तथा बाये जेब से 530/- रुपया नकद बरामद हुआ। बरामद रुपया को मौके पर चिटबन्दी की गयी। तथा बरामद मोटर साइकिल नम्बर यू0पी0-50 बी0पी0-5224 सुपर स्पलेण्डर की डिग्गी से 30 अदद शीशी देशी शराब  बरामद हुआ। पकडे गये दोनों व्यक्तियों से बरामद शराब के बारे में कड़ाई से पूछ-ताछ की गयी तो बताये कि साहब यह शराब की शीशिया  लोग अपने घर पर बनाते है, जिसमें कई लोग शामिल है। इन शीशियों को बनाने के लिए लोगों के पास नकली रैपर, क्यू0आर0 कोड, ढक्कन, खाली शीशिया, पैकिंग मशीन आदि का प्रयोग करते है। तैयार की गयी शीशियों को  दोनों लोग बेचने के लिए शाहगंज ले जा रहे थे तत्पश्चात बाउम्मीद बरामदगी  उनके घर ग्राम शेरजहांपुर पहुच कर दबिश दिया गया तो  पुलिस वालों की गाडियों को देख कुछ लोग भागने लगे कि मौजूद महिला आरक्षियों द्वारा भाग रहे लोगों में से एक महिला को घेर कर पकड लिया गया तथा 04 लोग मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। पकडी गयी महिला का महिला पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में नाम पूछा गया तो उसने अपना नाम मीना देवी पत्नी परघट यादव, निवासी-शेरजहांपुर, थाना-पवई, जनपद-आजमगढ़ बतायी, जिसकी नियमानुसार जामा तलाशी लिवायी गयी तो पहने हुए साडी की टोक में बधा हुए एक सफेद रंग की पन्नी में कुल-11,000 बरामद हुआ, जिसके संबंध में पूछने पर पकडी गयी महिला द्वारा बरामद रुपये को शराब की विक्री का पैसा हैतथा  भागने वालों के नाम पते के बारे में कडाई से पूछा गया तो पकडे गये तीनों व्यक्तियों ने बताया कि साहब भागने वालों में एक मेरे घर का शरद यादव उर्फ मिन्टू है तथा 03 अन्य मेरे ही गांव के ही है, जिनका नाम क्रमशः प्रमोद यादव पुत्र हरिनाथ यादव, अमित सिंह पुत्र श्रीकृष्ण सिंह व बब्लू सिंह पुत्र सत्यव्रत सिंह है, जो शराब के कारोबार में हिस्सेदार है। पकडे गये व्यक्तियों के निशानदेही पर घर की तलाशी ली गयी तो घर के अन्दर से 135 पौवा बिना रैपर, 178 पौवा विन्डसर नम्बर 1, 162 पौवा विडीज लाइम, 47 पौवा बाम्बे व्हीस्की, 47 पौवा पावर हाउस ब्राड, 02 प्लास्टिक के ड्रम में लगभग 400 लीटर अपमिश्रित स्प्रिंट, 01 अदद एलकोहलो मीटर, 01 अदद पैकिंग मशीन, 1000 अदद ढक्कन, 10 अदद क्यू0आर0 कोड, 07 किलोग्राम यूरिया, 01 किलोग्राम नौशादर एवं 71 अदद पैकिंग हेतु खाली गत्ता बरामद हुआ तथा यह भी बताये कि साहब इसी यूरिया व नौषादर को मिलाकर लोग नकली शराब बनाते है। बरामद मालों की जाच आबकारी टीम द्वारा मौके पर किया गया तो बरामद माल के रंग, गन्ध व क्यू0आर0 कोड के स्कैनिंग से बरामद शुदा उपरोक्त माल नकली होना तथा इसके पीने से आदमी की जान भी जा सकती है तत्पश्चात बरामद शुदा माल को कब्जा पुलिस मे लेकर अभियुक्तगणो को बाजाफता बकायदा समय करीब 16.30 बजे हिरासत पुलिस में लेकर बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर मु0अ0सं0 30/21 धारा 419,420,467,468,471 भादवि व 60 (A) , 72 आबकारी अधिनियम व मु0अ0सं0 31/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व मु0अ0सं0 32/21 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्तगणो को न्यायिक हिरास्त मे भेजा गया । *पूछताछ  का विवरण –*(1)-पूछताछ पर अभि0 परघट यादव पुत्र स्व0 रामराज यादव, निवासी-शेरजहांपुर, थाना-पवई, जनपद-आजमगढ़ अपने जुर्म स्वीकार  करते हुये अपनी सफाई अपने अधिवक्ता के माध्यम से माननीय न्यायालय में देना बता रहे है ।(2)-पूछताछ पर अभि0 महीप यादव पुत्र श्री परघट यादव, निवासी-शेरजहांपुर, थाना-पवई, जनपद-आजमगढ़ अपने जुर्म से स्वीकार करते हुये अपनी सफाई अपने अधिवक्ता के माध्यम से माननीय न्यायालय में देना बता रहे है ।(3)-पूछताछ पर अभि0 मीना देवी पत्नी परघट यादव, निवासी-शेरजहांपुर, थाना-पवई, जनपद-आजमगढ़अपने जुर्म से स्वीकार करते हुये अपनी सफाई अपने अधिवक्ता के माध्यम से माननीय न्यायालय में देना बता रहे है ।*पंजीकृत अभियोग –* (1)-मु0अ0सं0 30/21 धारा 419,420,467,468,471 भादवि व 60 (A) , 72 आबकारी अधिनियम थाना पवई जनपद आजमगढ (2)-मु0अ0सं0 31/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना पवई जनपद आजमगढ(3) मु0अ0सं0 32/21 धारा 4/25 आर्म्स एक्टथाना पवई जनपद आजमगढ*गिरफ्तार अभियुक्त / अभियुक्ता –* (1).परघट यादव पुत्र स्व0 रामराज यादव, निवासी-शेरजहांपुर, थाना-पवई, जनपद-आजमगढ़(2).महीप यादव पुत्र श्री परघट यादव, निवासी-शेरजहांपुर, थाना-पवई, जनपद-आजमगढ़(3).मीना देवी पत्नी परघट यादव, निवासी-शेरजहांपुर, थाना-पवई, जनपद-आजमगढ़*बरामदगी –*  (1) 624 पौवा देशी अपमिश्रित शराब नाजायज   (4)01 अदद पैकिंग मशीन,(2) 02 ड्रम में 400 लीटर स्प्रिट (5) 07 किलोग्राम यूरिया (3)01 अदद एलकोहलों मीटर  (6)01 किलोग्राम नौषादर (7) 02 अदद मोटर साइकिल क्रमशः यू0पी0-50 के-3744 हीरो होण्डा स्पलेण्डर प्लस,यू0पी0- 50 बी0पी0-5224 सुपर स्पलेण्डर(8) 10 अदद क्यू0आर0कोड,  (9) 1000 ढंक्कन(10) 71 अदद खाली गत्ता (11) 01 अदद तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर (12) 01 अदद चाकू रामपुरी *गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –* 1. थानाध्यक्ष श्री अयोध्या तिवारी मय हमराह थाना-पवई , आजमगढ़ 2. उ0नि0 श्री सुनील कुमार सरोज  मय हमराह थाना-पवई , आजमगढ़3.  हे0का0 संतोष चतुर्वेदी मय हमराह थाना-पवई , आजमगढ़

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अपनी यादगार सेवाओं के लिए निवर्तमान DCs को सम्मानित कर ,नए DC का किया स्वागत

Sun Mar 21 , 2021
हरदीप जम्वालश्रीनगर, मार्च 20: संभागीय आयुक्त कश्मीर, पांडुरंग के पोल ने आज सभी आउटगोइंग डिप्टी कमिश्नरों को उनकी यादगार सेवाओं के लिए एक स्मृति चिन्ह भेंट किया और रॉयल ज्वाइन गोल्फ कोर्स चेशमाशाही, श्रीनगर में आयोजित एक छोटे और सुशोभित समारोह में नए शामिल हुए डीसी का स्वागत किया।इस अवसर […]

You May Like

advertisement