बिहार:बिछड़े युवक को प्रभात यादव ने परिजनों से मिलवाया

बिछड़े युवक को प्रभात यादव ने परिजनों से मिलवाया

फारबिसगंज संवाददाता

फारबिसगंज (अररिया)बेटे के बिछड़ने का जितना गम माता पिता को होता है, उतना शायद ही किसी को होता होगा,लेकिन अगर कोई किसी व्यक्ति के जवान बेटे को उनके मां बाप से मिला दें तो वह किसी मसीहा से कम नहीं। इसी का जीता जागता उदाहरण बना समाजिक कार्यकर्त्ता प्रभात यादव व राजेश मेहता। स्वतंत्रा दिवस के एक दिन पहले फारबिसगंज प्रखंड के अड़राहा पंचायत वार्ड नंबर-11 (गंजभाग)निवासी अनुपलाल किस्कू के 18 वर्षीय पुत्र चमकलाल किस्कू मजदूरी करने बिहार से आंध्रप्रदेश गया था। मजदूरी कर घर आ रहा था। जहाँ दिनांक-13-08-2021 को सिकंदराबाद जंक्शन से हाबरा जंक्शन पहुंचा। इनके साथ में गाँव के ही मंजू किस्कू भी थे,हाबरा जंक्शन पर टिकट चेकिंग के दौरान चमकलाल किस्कू वहाँ से लापता हो गया। लगभग दस दिनों के काफी मकसद के बाद रविवार को सामाजिक कार्यकर्त्ता प्रभात यादव के पहल से बच्चे को सही सलामत घर लाया गया। अपने बिछड़े बेटे से मिलकर उनके माँ-बाप फफक-फफक कर रोने लगे। उन्होंने सामाजिक कार्यकर्त्ता प्रभात यादव को धन्यवाद देते हुए कहा कि आज लगभग 20 दिन से मेरा बेटा घर से गायब था। काफी खोजबीन किया मगर कहीं इनका कोई पता नहीं चला,लेकिन प्रभात ने मेरे पुत्र को सही सलामत हमसे मिलवाया और अपना समझकर उनका देखभाल किया जिसे हम ताउम्र नहीं भूल सकते। मौके पर मौजूद सामाजिक कार्यकर्त्ता प्रभात यादव, राजेश मेहता, रूपेश कुमार यादव, पंकज यादव मौजूद थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:नाला नहीं रहने से घरों में घुसा बारिश का पानी आक्रोशपर्दशन

Mon Aug 30 , 2021
नाला नहीं रहने से घरों में घुसा बारिश का पानी आक्रोशपर्दशन फारबिसगंज संवाददाता कुर्साकांटा( अररिया)सरकार गली नली अच्छी सड़कें की बात तो करती है , पर ये सब योजनाएं सरकार की अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के , ऑफिस तक ही रह जाती है ,परंतु आम जनता बरसात की समय आते ही […]

You May Like

advertisement