श्री गणेश चतुर्थी के उपलक्ष्य में निकाली प्रभातफ़ेरी

कपिध्वज, धर्मध्वजा की महिमा बताई:सचिन नारंग

फिरोज़पुर 10 सितम्बर [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]:-

अमृत वेला प्रभात सोसाइटी ने श्री रघुनाथ मन्दिर गोबिंद नगरी फिरोजपुर शहर निवासियों के सहयोग से मन्दिर में सत्संग कर नगर में प्रभातफेरी निकाली सत्संग में नारायणदास पाली, करन मोंगा, अशवनी शर्मा व गोबिंद राम शास्त्री जी ने राधे कृष्णा जी का भजन सुना कर संगतों को निहाल किया । राजेश वासुदेवा जी ने घर घर में लगाए जा रहे कपि ध्वज धर्मध्वजा की महिमा के बारे में संगत को जागरूक किया।
प्रभातफेरी मन्दिर से चलकर कर वीरेन्द्र शर्मा काकू जी के निवास स्थान पर भी गई जहाँ परिवार वालों ने फूल बरसा कर संगत का स्वागत किया।

सचिन नारंग अध्यक्ष जी ने बताया कि जिस प्राणी को सत्संग की लगन लग जाती है वह वही सुबह उठ कर ईश्वर का स्मरण करते हैं सत्संग की प्रेरणा से ही मानव का कल्याण होता है इसलिए सत्संग में जाना अति लाभदायक है भजन सिमरन करके ही मनुष्य का कल्याण संभव है
सत्संग में उपस्थित-पंडित संजीव भारद्वाज, पंडित सुखदेव भारद्वाज, एडवोकेट रविंदर कपिला, के के टंडन, डॉक्टर पंकज गुप्ता , अरूण अग्रवाल, डॉक्टर प्रिंस जोशी, रिंपी जोशी, आस्था जोशी, वीरेन्द्र शर्मा काकू ,मनमोहन सियाल ,दीपक जोशी प्रदीप चानना, उडीक चावला, मुकेश गोयल, गतिंदर कमल, लोकेश तलवाड़, सचिन नारंग संजीव सचदेवा अजय ग्रोवर व मातृशक्ति उपस्थित थीं ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: कोविड वैक्सीन कैम्प का आयोजन

Sat Sep 11 , 2021
मा० मेयर श्रीमान सुनील उनियाल गामा जी व मा० विधायक श्रीमान खजान दास एंव श्री आशीष नागरथ जी के सहयोग से वार्ड नं 18 इन्द्राकालोनी, मेरे निवास स्थान-व वाल्मिकी मंदिर इन्द्राकालोनी देहरादून में18 वर्ष व उससे अधिक आयु वालों के लिए निःशुल्क (कोविशिल्ड) कोविड वैक्सिनेशन केंप वैन द्वारा लगाया गया, […]

You May Like

Breaking News

advertisement