आज़मगढ़: विकलांग लड़के और बूढी महिला ने ग्राम प्रधान पर डंडे से पीटने का लगाया आरोप

गांव में प्रधान ने विकलांग लड़के और बूढी मां को डंडे से पीटा

आजमगढ़ निजामाबाद ग्राम शिवराजपुर नेवादा की रहने वाली सहीदुन निशा पत्नी मुनौवर अली का कहना है कि उनके ही गांव के रहने वाले प्रधान शकील पुत्र अब्दुल हयी जो काफी दबंग है उनका कहना है कि जब से वह गांव में प्रधानी जीता है तब से पूरे गांव को अपने दबंगई के बल पर डरा कर और धमका कर रखता है आपको बता देगी सहीदुन निशा का कहना है कि हमारे घर के अपनी जमीन पर एक नीम का पेड़ लगा हुआ है पेड़ पुराना होने की वजह से पेड़ काफी विशाल रूप में है जिसकी कुछ झाड़ प्रधान के घर छठ के ऊपर तक फैली हुई है बस इसी बात को लेकर प्रधान शकील ,अबूसहमा अबूजर पुत्रगण सकील,सकील पुत्र अब्दुल हयी मोबिन, सुहेल पुत्रगण अकबाल आदि लोग बीते पूर्व में नीम के पेड़ को काटने की बात लेकर बुजुर्ग महिला जो 70 वर्ष की है उनके घर पर एक उनका लड़का जो पर से विकलांग है उनके दरवाजे पर प्रधान अपने लोगों के साथ गया और मारपीट करने लगा जिसकी शिकायत पीड़ित ने थाना निजामाबाद से लेकर आजमगढ़ पुलिस अधीक्षक कार्यालय तक की लेकिन कोई कार्रवाई प्रधान के खिलाफ नहीं की गई वहीं गांव का प्रधान शकील बुजुर्ग महिला और विकलांग लड़के को बार-बार जान से मारने की धमकी भी देता है और यहां तक भी की उसके मकान में बनी दीवाल को भी प्रधान के मिली भगत से मोबिन के द्वारा गिरा दिया गया पीड़ित परिवार दरबदर भटक रहा है लेकिन प्रशासन के द्वारा प्रधान के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिलरियागंज आज़मगढ़: उच्च प्राथमिक विद्यालय अशरफपुर के सहायक अध्यापक राम बदन यादव को सनबीम वरुणा, वाराणसी में प्रतिष्ठित राज्य स्तरीय एडुलीडर्स अवार्ड 2023 से सम्मानित

Tue Oct 10 , 2023
बिलरियागंज । स्थानीय विकास खण्ड के अंतर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय अशरफपुर के सहायक अध्यापक राम बदन यादव को सनबीम वरुणा, वाराणसी में प्रतिष्ठित राज्य स्तरीय एडुलीडर्स अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया।यह सम्मान उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान एवं विशिष्ट उपलब्धियां जैसे- विद्यालय सौन्दर्यीकरण, बच्चों के सर्वांगीण विकास, […]

You May Like

advertisement