जागरण में किया माता रानी की महिमा का गुणगान

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

गायक लाली ने भजनों की प्रस्तुतियां पेश कर बांधा समां।

कुरुक्षेत्र :- शास्त्री नगर में वधवा परिवार की ओर से शनिवार की रात मां भगवती का जागरण आयोजित किया गया। इसमें भक्तों ने मां की महिमा पर आधारित भेंटें सुनीं। देर रात तक चले कार्यक्रम में माँ के भक्त मस्ती से गाते व नाचते रहे। जागरण के आगाज होने से पूर्व पंडित सुशील शास्त्री ने विधिवत पूजा अर्चना करवाकर माँ के सम्मुख ज्योत प्रज्जवलित की। गणेश वंदना के साथ जागरण का शुभारंभ किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने मां भगवती के दरबार में माथा टेका और आशीर्वाद प्राप्त किया। जागरण में अर्जुन एंड पार्टी से ललित लाली ने देवी देवताओं पर आधारित भजनों की प्रस्तुतियां पेश कर समां बांधा। मां के भजनों को श्रवण कर भक्तजन झूमने को विवश हो गए। जागरण में मां के गुणगान में भजनों की झड़ी लगाते हुए चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है तथा शेरांवाली आ जईये तेरे भक्ता ने ज्योत जलाई आदि भजन सुनाकर भक्तों को झूम-झूमकर नाचने पर मजबूर कर दिया। जागरण में दिखाई गई झांकियों ने सभी को आकर्षित किया। ललित द्वारा तारा रानी की कथा बड़े ही सुंदर तरीके सुनाई गई। मंडल द्वारा तारा रानी की कथा के बीच में मां का खजाना इनाम के रूप में भक्तों को दिया। इस अवसर पर पवन कुमार, जसवंत रानी, कांता रानी, कमला रानी, शकुंतला रानी, नीलम रानी सहित कई श्रद्धालु मौजूद रहे।
जागरण में मां के भजनों की प्रस्तुति देता गायक।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

छठ पर्व को लेकर धर्मनगरी ब्रह्मसरोवर पर पूरी हुई तैयारियां

Sun Nov 7 , 2021
हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877छाया – उमेश गर्ग। सोमवार से शुरू हो रहे छठ महापर्व से पूर्व श्री पूर्वांचल छठ पर्व महासभा ने किया ब्रह्मसरोवर का दौरा।विधायक के प्रयासों से ब्रह्मसरोवर का एक हिस्सा लबालब भरा गया।ब्रह्मसरोवर पर छठ पूजा में पहुंचेंगे एक लाख श्रद्धालु। कुरुक्षेत्र, […]

You May Like

advertisement